Breaking News
Home / लाइफस्टाइल / अपने प्यारे डॉग्स को इस गर्मी से बचाने के आसान और बेहतरीन घरेलु उपाय

अपने प्यारे डॉग्स को इस गर्मी से बचाने के आसान और बेहतरीन घरेलु उपाय

Easy and best home remedies to protect your beloved dogs from this summer
Easy and best home remedies to protect your beloved dogs from this summer

गर्मियों का मौसम आप के पालतू डॉगी के लिए काफी मुश्किल होता है। गर्मियों के मौसम में पालतू कुत्ते ज्यादा परेशान रहते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम उनका ध्यान रखें और उन्हें गर्मी से बचाए। गर्मी के मौसम में कई बार तो वह हांफने लग जाते हैं। गर्मी के मौसम में हमारा प्यारा पालतू ठंडी जगह लेटना पसंद करता है।
ऐसे में जरूरी है कि हम अपने डॉग्स का अच्छे से ध्यान रखें। अपने डॉग्स का हफ्ते में दो बार स्नान कराएं और हमेशा

1. हर थोड़े अंतराल में ठंडा पानी भरपूर मात्रा में पीने को दें।
2. अगर आप अपने डॉग के साथ कहीं बाहर जा रहे हैं तो पानी साथ में लेकर चले।
3. आप यह ख्याल रखें कि आपका डॉग पर्याप्त मात्रा में पानी पी रहा है। आप चाहे तो अपने डॉग को हल्का ठंडा पानी दे सकते हैं। अपने डॉग को डिहाइड्रेटेड होने से बचाएं।

4. जितना असर सूर्य की हानिकारक यूवी रेज का आपके शरीर पर पड़ता है उतना ही असर आपकी डॉग के शरीर पर भी पड़ता है। इसीलिए कहीं बाहर जाने से पहले अपने डॉग को सनस्क्रीन लगाना ना भूलें। अगर डॉग के शरीर पर फर ज्यादा है तो सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं।
5. गर्मी के मौसम में अपने डॉग के साथ सुबह या शाम को ही वॉक पर जाएं।
6. अपने डॉग को गर्मियों के मौसम में ठंडी जगह के संपर्क में रखे।
7. गर्मी के मौसम में अपने डॉग का खास ध्यान रखें। उनकी हर हरकतों पर नजर रखें। अगर आपका डॉग जोर जोर से हाफ रहा है या परेशान हो रहा है, इसका मतलब उसके शरीर में पानी की कमी हो रही है।
इस तरह आप अपने डॉग को इस गर्मी में सुरक्षित रख सकते हैं।
आशा है यह लेख आपको पसंद आया।
धन्यवाद

Check Also

These Miraculous Benefits Of Turmeric Are Hardly Known To You

हल्दी के ये चमत्कारी फायदे शायद ही आप जानते होंगे

हल्दी एक भारतीय औषधीय पौधा है जिसका हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है जिसे …