Breaking News
Home / देश-दुनिआ / वित्त अधिकारी राजेश भाटिया ने की प्लास्टिक पैकेजिंग को की लेकर महत्वपूर्ण बातें, जाने

वित्त अधिकारी राजेश भाटिया ने की प्लास्टिक पैकेजिंग को की लेकर महत्वपूर्ण बातें, जाने

नयी दिल्ली 31 मार्च :- पयार्वरण को ध्यान में रखते हुये प्लास्टिक के इस्तेमाल को नियंत्रित करने पर जारी बहस के बीच पैकेजिंग क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी यूफ्लेक्स ने कहा कि पैकेजिंग के लिए सबसे किफायती और सरल विकल्प प्लास्टिक है लेकिन इसकी रिसाइकलिंग पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है।

कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी राजेश भाटिया ने यहां से बातचीत में यह दावा किया कि पूरी दुनिया में अब भी प्लास्टिक ही पैकेजिंग का सबसे बेहतर विकल्प है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुये इसको रिसाइकल किये जाने की जरूरत है और वैश्विक स्तर पर यह काम हो रहा है। भारत में भी कई कंपनियों ने रिसाइकलिंग पर जोर दिया है।

उन्होंने अपनी कंपनी का उल्लेख करते हुये कहा कि मल्टी लेयर प्लास्टिक पैकेजिंग के अवशिष्ट को उनकी कंपनी रिसाइकल कर रही है और इससे लाइट डीजल भी बनाये जा रहे हैं। अभी कंपनी के नोएडा स्थित संयंत्र में प्लास्टिक से लाइट डीजल बनाया जा रहा है जिसका कंपनी अपने संयंत्र परिसर में ही उपयोग भी कर रही है। इसके अतिरिक्त मल्टी लेयर प्लास्टिक को रिसाइकल कर घरेलू एवं बाहर उपयोग होने वाले उत्पाद भी बनाये जा रहे हैं। इसकी रिसाइकलिंग और उससे बने उत्पादों को जोर-शोर से बढ़ाने की आवश्यकता है और इसके लिए सरकार के साथ ही निजी क्षेत्र को भी आगे बढ़ना होगा।

श्री भाटिया ने कहा कि बॉयोडिग्रेडेबल प्लास्टिक के उपयोग में बढोतरी हो रही है जो कुछ वर्षाें में स्वत: ही नष्ट हो जाता है। इस तरह के प्लास्टिक की मांग बढ़ रही है। वैश्विक स्तर पर अभी भी प्लास्टिक का उपयोग बढ़ रहा है लेकिन उपयोग के तौर तरीके बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी दुनिया के कई देशों के कारोबार कर रही है और हर देश में मांग बढ़ रही है जिसके बल पर कंपनी का कारोबार चालू वित्त वर्ष में करीब 15 फीसदी से अधिक की दर से बढ़ रही है। 

ऐसी ही राजनीतिक संबंधित बातों के लिए बने रहिए और पढ़ते रहिए भास्कर जगत न्यूज़.

Check Also

These areas in Jaipur are still getting corona positive, go?

जयपुर में इन इलाकों में मिल रहे है अभी भी कोरोना पॉजिटिव, जाने?

आजकल पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर है आज पूरी दुनिया में किसी भी …