Breaking News
Home / लाइफस्टाइल / इन घरेलू नुस्खों से रूखे बेजान बालों से मिनटों में छुटकारा पाएं

इन घरेलू नुस्खों से रूखे बेजान बालों से मिनटों में छुटकारा पाएं

Get rid of these home remedies in minutes with dry lifeless hair
Get rid of these home remedies in minutes with dry lifeless hair

क्या आपके बाल भी रूखे और बेजान से हो गए हैं। क्या आपका स्कैल्प भी रुखा रहता है और खुजली आती रहती है। क्या आपने मार्केट के सारे कंडीशनर प्रयोग में लेकर देख लिए हैं परंतु बालों पर कोई असर नहीं पड़ रहा। आइए आज हम आपको इस लेख के जरिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिनसे आपके बाल रेशमी व शानदार हो जाएंगे।

अंडो की मदद से कीजिए अपने बालों को डीप ट्रीटमेंट: डीप ट्रीटमेंट का मतलब होता है गहराई से पोषन। अंडों में हाई क्वालिटी प्रोटीन पाया जाता है जो कि वही प्रोटीन होता है जो हमारे बालों में पाया जाता है। इसी वजह से अंडों की मदद से हम अपने बालों को रेशमी व शानदार बना सकते हैं। अंडे से डीप ट्रीटमेंट करने के लिए आप दो एग योक लीजिए। इसमें आप दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाइए।

अब इस मिश्रण में थोड़ा पानी मिलाकर एक अच्छी कंसिस्टेंसी का मिश्रण बनाएं। इस मिश्रण को अपने बालों में 15 मिनट के लिए लगाएं। ध्यान रहे अपने बालों को धो कर जब आपके बाल ना तो गीले हो और थोड़े नम हो तभी इस मिश्रण को लगाएं। मिश्रन को लगाकर 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से अपने बालों को धो लें।

मायोनिस की मदद से बालों को शानदार बनाएं। मायोनिस एग और तेल से बनाया जाता है। मायोनीस में थोड़ा विनेगर भी पाया जाता है। यह विनेगर हमारी स्कैल्प में मौजूद फंगल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन को दूर करता है जिससे खुजली की समस्या दूर होती है। मायोनिस को अच्छे से बालों पर व जड़ों पर लगाए और स्कैल्प पर मायोनिस से मालिश करें। फिर अपने सर को शावर मास्क से कवर कर ले और 15 मिनट तक ऐसे ही रखे। उसके बाद गुनगुने पानी से सर् धो ले।

आईल की मदद से बालों में नमी लाएं। गुनगुने तेल की मदद से आप अपने बालों को रेशमी बना सकते हैं। बहुत सारे लोग गुनगुने तेल से अपने सर पर मालिश करवाते हैं और यह काफी बेहतरीन उपाय है बालों को रेशमी बनाने के लिए। सबसे पहले एक पेन में तेल ले ले और उसे गुनगुना होने तक गर्म करें। आप नारियल तेल या ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुनगुने तेल को अपने स्कैल्प पर और अपने बालों पर अच्छे से मसाज करें। 30 मिनट तक अपने बालों को शावर कवर या किसी भी प्लास्टिक कवर से ढक ले। उसके बाद अपने सर को गुनगुने पानी से धो लें।

एवाकाडो की मदद से अपने बालों को डीप ट्रीटमेंट दें। एवोकाडो विटामिंस मिनरल्स और बहुत तरह के नेचुरल ऑयल से भरपूर होता है। जो लोग एवोकाडो से अपने बालों को कंडीशन करते हैं वह रेशमी और शानदार बाल की अपेक्षा कर सकते हैं। एक पका एवोकाडो को ब्लेंडर से अच्छे से पीस ले और उसमें दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और एक चम्मच शहद मिलाएं। तैयार मिश्रण को अपने रूखे बालों पर लगा ले। 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से अपना सर धो लें।

इस प्रकार आप अपने बालों को शानदार व रेशमी बना सकते हैं।
आशा है यह लेख आपको पसंद आया ।
धन्यवाद

Check Also

These Miraculous Benefits Of Turmeric Are Hardly Known To You

हल्दी के ये चमत्कारी फायदे शायद ही आप जानते होंगे

हल्दी एक भारतीय औषधीय पौधा है जिसका हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है जिसे …