Breaking News
Home / लाइफस्टाइल / पीलिया का घरेलू इलाज अब हुआ संभव, जाने कैसे

पीलिया का घरेलू इलाज अब हुआ संभव, जाने कैसे

Home Treatment of Jaundice Now Possible, Know-How
Home Treatment of Jaundice Now Possible, Know-How

बैक्टीरिया व वायरस के फैलने से अनेकों बीमारियां होती है। उसमें से एक बीमारी है पीलिया जिसे हम अंग्रेजी भाषा में जौंडिस कहते हैं। जौंडिस बीमारी में रोगी के नाखून से लेकर आंखों तक, त्वचा, पेशाब आदि सबकुछ पीला हो जाता है। जॉन्डिस की बीमारी में लीवर काम करना कम कर देता है और रोगी की भुख धीरे-धीरे कम होने लग जाती है। जोंडिस में जी मचलने की समस्या भी पाई जाती है। आइए जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से हम जॉन्डिस जैसी बीमारी से राहत पा सकते हैं।

रोजाना रात को एक ग्लास पानी में त्रिफला भिगोकर रख दें। सुबह उस पानी को छानकर सेवन करें। लगभग 15 दिन तक ऐसा करने से आपको राहत मिलेगी।

रात को एक गिलास पानी में खड़ी धनिया या धनिया के बीज को भिगोकर रख दें। सुबह उस पानी को पीलें।

रोजाना सुबह एक लाल टमाटर के जूस में काला नमक और काली मिर्च मिलाकर पीने से पीलिया में राहत मिलेगी। टमाटर एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जिससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

गोपी और गाजर का रस निकालकर दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर पीने से भी पीलिया में राहत मिलती है।

पीलिया के रोगी के लिए नीम का रस भी बेहतरीन उपाय है।

पीलिया के रोग में नींबू संतरा और अन्य विटामिन सी से भरपूर फलों का जूस रामबाण इलाज है।

गन्ने का रस भी पीलिया के मरीज के लिए औषधि सा काम करता है।

पीलिया के रोग में ही ध्यान रखें कि आप हल्का व सुपाच्य खाना ही खाएं।

शरीर में पानी की कमी ना आने देवे।

तो यह थी कुछ घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से आप पीलिया के इलाज कर सकते।

आशा है यह लेख आपको पसंद आया ।
धन्यवाद

Check Also

These Miraculous Benefits Of Turmeric Are Hardly Known To You

हल्दी के ये चमत्कारी फायदे शायद ही आप जानते होंगे

हल्दी एक भारतीय औषधीय पौधा है जिसका हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है जिसे …