Breaking News
Home / देश-दुनिआ / अमित शाह से जुडी ऐसी बातें जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

अमित शाह से जुडी ऐसी बातें जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Knowing such things as Amit Shah will also be amazed
Knowing such things as Amit Shah will also be amazed

अमित शाह एक भारतीय राजनेता और भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष हैं। उन्हें दोबारा भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। वे भारत के गुजरात राज्य के गृहमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के महासचिव रह चुके हैं। इन्हें कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य के नाम से भी पुकारते हैं। वे संसद के वरिष्ठ सभागृह राज्यसभा के सदस्य है। आप सभी लोग बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को तो जानते ही होंगे अमित शाह एक ऐसे राजनेता है जो तुरंत अपने फैसलों को सुनाते हैं और उस पर अमल करते हैं

अमित शाह ने बीजेपी को कई साल दिए और बीजेपी का साथ हमेशा रखा उन्होंने अपने राजनीतिक कार्य में हमेशा बीजेपी को ही आगे किया और आज में बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी में कई बार अध्यक्ष बने और इसी पार्टी में वह महासचिव भी रह चुके हैं और अधिक कई सारी बड़ी-बड़ी राजनीतिक गतिविधियों से भी टकरा चुके हैं इसलिए वह किसी भी अहम फैसले को लेने के लिए घबराते नहीं और जल्द से जल्द है फैसला लेते हैं

नाम :- अमित शाह

जन्म :- 22 Oct 1964 (आयु 54)

जन्म स्थान :- मुम्बई, भारत

कार्यालय :- मेम्बर ऑफ राज्य सभा (2017 से)

पिछला कार्यालय:- गुजरात विधान सभा (2012 – 2017)

बच्‍चे: जय शाह (पुत्र)

आज जनता ने हमसे कुछ ऐसे सवाल किए जिसका जवाब देना बेहद जरूरी है तो आइए हम उनका जवाब देकर उन्हें हमेशा के बारे में और भी जानकारियां देते हैं.

क्या बीजेपी अमित शाह ने हार के डर के कारण बीजेपी दिल्ली ऑफिस में बैठना छोड़ दिया.

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि कोई भी राजनेता धड़कन या किसी से छुपकर अपने काम को नहीं छोड़ता है वह किसी काम से दिल्ली बीजेपी ऑफिस नहीं बैठते क्योंकि जब राजनेताओं के पास इतना सारा काम होता है तो वह अपने कार्यालय में ना बैठ कर जनता के बीच में जाकर उनकी सेवा करते हैं और उनकी सभी गतिविधियों पर नजर इसलिए यह कहना बिल्कुल गलत है कि वह हारकर या डर कर बीजेपी ऑफिस में बैठना छोड़ दी है.

Why are you not publishing the news of Amit Shah today in Bangalore we need the news to be published today?

हमेशा के लिए शिकायत सारी न्यूज़ आपको मिल जाएगी अगर आप यूट्यूब या उनके टि्वटर पर सर्च करें तो वह अपने हर जगह की भाषण की वीडियो और फोटोस अपने ट्विटर पर पब्लिश करते हैं वहां से आप उठाकर भी उनकी न्यूज़ लगा सकते हैं.

अगर किसी भी व्यक्ति को अमित शाह से जुड़े किसी भी प्रकार की वीडियो यह जानकारी प्राप्त करनी है तो वह यू ट्यूब पर जाकर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि जब भी निशा जैसे से बड़े राजनीतिक व्यक्ति भाषण देते हैं तो वह भाषण तुरंत यूट्यूब और उनके ट्विटर पर आ जाता है इसलिए जिसे भी उनका कोई भी भाषण देखना हो तो वह यूट्यूब पर जाकर सर्च करें और देखें.

हमने इस पोस्ट में इन सवालो का जवाब देने की कोशिश की है.

. Kya bjp Amit shah nei Haar k darr k kaaran bjp delhi office mei baithna chhod diya.

. Why are you not publishing the news of Amit Shah today in Bangalore we need the news to be published today?.

. असम के भाषण में अमित शाह ने सेना व देश पर क्या बोला?.

. Want Raj Thackeray interview on Channel AJTAK cartoon on Modi and Amit Shah thatlaxmi goddess asking money from them. 

ऐसी ही राजनीतिक संबंधित बातों के लिए बने रहिए और पढ़ते रहिए भास्कर जगत न्यूज़.

Check Also

These areas in Jaipur are still getting corona positive, go?

जयपुर में इन इलाकों में मिल रहे है अभी भी कोरोना पॉजिटिव, जाने?

आजकल पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर है आज पूरी दुनिया में किसी भी …