Breaking News
Home / लाइफस्टाइल / Gym कर रहे लोगो के यह सवाल जानकर आप भी हो जाएंगे अचंभित, जाने सवाल

Gym कर रहे लोगो के यह सवाल जानकर आप भी हो जाएंगे अचंभित, जाने सवाल

Knowing the questions of the people Gym you will be surprised, learn the questions
Knowing the questions of the people Gym you will be surprised, learn the questions

जिम करने वाले व्यक्तियों को अधिकतर कई प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ता है जब कोई व्यक्ति जब करता है और उसकी बढ़िया बॉडी और मसल्स बन जाते हैं तो उसे कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे उसे बैठने उठने में दिक्कतें होती है और चलने में भी दिक्कत आती है क्योंकि जब उसका शरीर एक अच्छा आकार ले लेता है तो वह जुड़ा होकर चलता है जिसके कारण लोग उसे देखते हैं और कहते हैं कि यह इतना लंबा चौड़ा इंसान कौन है और रही बात बैठने उठने की तो उसकी बैठने उठने की जो पहले जगह थी वह थोड़ी बढ़ जाती है क्योंकि जिस हिसाब से जिम करने वाले व्यक्ति का शरीर फैलता है उस हिसाब से उसको बैठने की भी जगह चाहिए होती है वैसे तो बॉडीबिल्डर अपने खाने-पीने बैठने उठने और सभी चीजों का ध्यान खुद रखते हैं इसमें किसी को हैरान होने वाली कोई बात नहीं है आज हम आपको बताएंगे कि कुछ व्यक्तियों ने हमसे ऐसे ही निजी सवाल पूछे जो बेहद जरूरी भी है भाई यह देते हैं आज इन सवालों के कुछ अच्छे जवाब.

1 . क्या जिम कर रहे इंसान को कार लेनी चाहिए.

जिम करने वाले व्यक्ति को आखिरकार क्यों नहीं लेना चाहिए यह कहीं लिखा हुआ नहीं है क्योंकि हर व्यक्ति की इच्छा होती है कार में घूमना या कार चलाना तो इसमें कोई दो राय नहीं है जिम चलाने वाला व्यक्ति कार का इस्तेमाल कर सकता है लेकिन वह व्यक्ति कार ज्यादा समय ना चलाएं और समयानुसार अपनी बैग और पेट का ध्यान रखें क्योंकि जब वह व्यक्ति कार चलाएगा तो सीट पर बैठने के बाद उसका पेट मिलेगा इसके बाद में उसके पेट पर असर पड़ता है जिसके कारण उसकी मांसपेशियां कितनी लगती है इसलिए जिम करने वाला व्यक्ति कार तो ले सकता है लेकिन वह एक नियमित समय के लिए ही उस कार का इस्तेमाल करें और चलाएं.

2 . कमजोर लोग जिम कर सकते हैं या नहीं.

दुनिया में जिम कमजोर लोगों के लिए ही बनी है क्योंकि जब तक व्यक्ति जिम में जाकर कसरत नहीं करेगा और पसीना नहीं वह आएगा तब तक वह कमजोर से ताकतवर इंसान कैसे बनेगा इसलिए कमजोर व्यक्ति को तो जिम जाना ही चाहिए क्योंकि वह आने वाले समय में किसी भी मुसीबत का डटकर सामना कर सके चाहे वह लड़ाई हो या फिर कोई मेंटालिटी सोच क्योंकि कमजोर व्यक्ति हमेशा दिमाग में भी कमजोर होता है और आगे आने वाले समय में उसके रिश्तेदार और उसके जानने वाले भी उसे कमजोर कह कर पुकारते हैं इसलिए कमजोर व्यक्ति को जिम जाना चाहिए और एक सेहत भरी और बढ़िया बॉडी बनानी चाहिए.

3 . जिम करने वालों को आर्मी में नहीं लेते हैं.

जब कोई व्यक्ति जिम करता है तो उसका शरीर जिम के आकार में ढल जाता है इसलिए कई आर्मी फोर्स ऐसी है जो जिम के व्यक्तियों को रख लेती है और कई ऐसी है जो जिम वाले व्यक्तियों को नहीं रखती क्योंकि जब अगर आर्मी मैन किसी जंग या किसी ऐसी जगह पर जाए जहां पर उसके जिम करने का साधन उपलब्ध नहीं हो तो उसकी बॉडी वह असर दिखाना शुरू कर दी गर्भ धीरे-धीरे कमजोर पड़ता जाएगा जिसके कारण उसके शरीर का आकार भी बिगड़ेगा और साथ ही उसकी तबीयत भी इसलिए आर्मी में जिम करने वाले अधिकतर व्यक्तियों को नहीं लिया जाता उसमें फुर्तीला और तेज व्यक्ति को लिया जाता है जो जिम नहीं करा हुआ हो और उसकी देसी फिटनेस हो.

4 . हाइड्रोसीयल में जिम जा सकते हैं सपोर्टर पहनकर या नहीं.

हाइड्रोसीयल में आप जिम में सपोर्टर पहन के जा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि आप ज्यादा वजन रूप है जिसके कारण आपके वहां पर दिक्कतें उत्पन्न हो वैसे तो आप को अगर नॉरमल कसरत करनी है तो आप बिना सपोर्टर के भी कर सकते हैं लेकिन जब आप भारी बैठ पर जिम करते हैं तो आपको सपोर्टर की बेहद आवश्यकता होती है इसलिए आप कोई भी कसरत करें हमेशा सपोर्टर या लंगोट जरूर पहने इससे आपकी मांसपेशियों में खिंचाव नहीं आता और आप बाकी जगह से ऐसी बीमारियों से बच सकते हैं वैसे आप हाइड्रोसीयल में भी सपोर्टर पहनकर जिम कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि आपके वहां पर वजन ना बढ़े और कम से कम दर्द हो.

इस पोस्ट में इन सवालों का जवाब देने का प्रयास किया गया है.

. kya gym kar rahe insan ko car lena sahi.

. kamjor log gym kar sakte hai.

. gym karne wale ko army me nhi leta h.

. hydrocele me gym ja sakte hai supporter pehenkar pls pls reply.

. hydrocele me gym ja sakte hai ya nahi.

ताे यह दे आज के हमारे कुछ सवाल जिनका हम ने बड़ी ही खूबसूरती से जवाब दिया और ऐसी ही सेहत से बड़ी खबरों के लिए और जिम से जुड़ी हर बातों के लिए बनी रही और पढ़ते रहिए भास्कर जगत न्यूज़।

Check Also

These Miraculous Benefits Of Turmeric Are Hardly Known To You

हल्दी के ये चमत्कारी फायदे शायद ही आप जानते होंगे

हल्दी एक भारतीय औषधीय पौधा है जिसका हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है जिसे …