Breaking News
Home / लाइफस्टाइल / 15 लाख से भी ज्यादा टी.बी के मरीज, जाने क्या है इसका कारण और बचने के उपाय

15 लाख से भी ज्यादा टी.बी के मरीज, जाने क्या है इसका कारण और बचने के उपाय

More than 15 lakhs of TV patients, the reason for what is known and the measures to avoid
More than 15 lakhs of TV patients, the reason for what is known and the measures to avoid

आप सभी लोग टी.वी की बीमारी के बारे में तो जानते ही होंगे यह एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जो अगर किसी को लग जाए तो उसका बचना मुश्किल होता है और अगर वह बच जाए तो उसके शरीर के अंदर कई अंश छूट जाते हैं. इससे पूरे इंडिया में लगभग 15 लाख लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं यह बीमारी बेहद खतरनाक बीमारी है इसके फैलने का कारण बहुत सारे हो सकते हैं लेकिन उसका अहम कारण है पॉल्यूशन.

पॉल्यूशन से टीवी :- पोलूशन से टीवी आसानी से हो सकता है क्योंकि जो व्यक्ति पोलूशन में जाता है तो उसे कई तरह की बीमारियां हो जाती है जैसे खांसी जुखाम और भी कई सारी ऐसी बीमारियां जो उसके शरीर को छोड़ दी नहीं इसलिए हमेशा पॉल्यूशन से बचकर रहना चाहिए क्योंकि पोलूशन एक ऐसी खतरनाक बीमारी लाता है जो पूरे शरीर को अंदर से बीमारी से भर देती है इसलिए पॉल्यूशन से दूर रहे.

पॉल्यूशन से कौन सी बीमारियां होती है :-

पॉल्यूशन से कई खतरनाक बीमारियां होती है जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा और यह बीमारियां वह छोटी बीमारी होती है लेकिन आने वाले समय में यह है एक विकराल रूप ले लेती है और पूरे शरीर को नष्ट कर देती है जैसे

खांसी होना

सीने में दर्द होना

जुकाम लगना

बाहरी थकावट महसूस होना

हाथ पैरों में दर्द होना

और भी कई सारी ऐसी छोटी-छोटी बीमारियां है जिसके चलते यह है एक टीवी का रूप ले लेती है और पूरे शरीर को खत्म कर देती है.

टीवी से बचने के उपाय :-

टीबी से बचने के उपाय है सबसे पहले पॉल्यूशन को खत्म करें और पोलूशन से दूर रहे जहां भी जाए मुंह पर कपड़ा या रुमाल बांधकर गया जिससे दुआ या कोई भी ऐसी जहरीली गैस जो आपके शरीर को नुकसान पहुंचा है वह आपके शरीर में ना जा पाए.

पोलूशन को दूर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और हरियानी रखें इससे आपके आसपास के क्षेत्र में पोलूशन की बिल्कुल भी मात्रा नहीं होगी और आप बीमारी मुक्त रहेंगे और उसके साथ ही आपकी आने वाली पीढ़ी भी इन बीमारियों से दूर है रहेंगी.

पेड़ पौधों के साथ-साथ अपने घरों में भी कम से कम एक पेड़ लगाएं क्योंकि हर घर में एक पेड़ होना बहुत आवश्यक है जिस तरह धीरे-धीरे लोग पेड़ों को काट कर वहां बिल्डिंग खड़ी कर रहे हैं इसके चलते पोलूशन ज्यादा बढ़ गया है और बीमारियां भी इस को कंट्रोल करने के लिए यह सबसे बड़ा उपाय है कि अपने घरों के बाद पेड़ लगाएं.

हमेशा वाहन का उपयोग ना करें. क्योंकि वाहन में से निकलता हुआ धुआं बहुत जहरीला होता है. और यह पूरे पर्यावरण में फेल कर उसको दूषित भी करता है और आपके शरीर को भी हानि पहुंचाता है इसलिए वाहन का उपयोग में करके या तो पैदल चले या फिर साइकिल से इससे भी पर्यावरण में बहुत प्रभाव पड़ेगा.

यह है टीवी जैसी खतरनाक बीमारियों से बचने के कुछ आसान उपाय अगर आप इन्हें अपना लेंगे तो आप भी ऐसी खतरनाक बीमारियों से दूर रहेंगे और आपको कोई भी बीमारी चाहे वह खांसी हो जुखाम हो या और भी कई बड़ी बीमारी आपको बीमार नहीं कर पाएगी।

ऐसी ही सेहत से भरी खबरों के लिए बने रहिये और पड़ते रहिये भास्कर जगत न्यूज़

Check Also

These Miraculous Benefits Of Turmeric Are Hardly Known To You

हल्दी के ये चमत्कारी फायदे शायद ही आप जानते होंगे

हल्दी एक भारतीय औषधीय पौधा है जिसका हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है जिसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *