आजकल प्याज का नाम सुनकर ही लोगों की आंखों में आंसू आ रहे हैं पहले लोगों की आंखों में प्याज काट कर आंसू आते थे लेकिन अब प्याज का नाम और उसका दाम सुनकर ही लोगों की आंखों में आंसू आते हैं आखिर ऐसा क्यों हो रहा है आइए जानते हैं.
प्याज का दाम सुनकर लोगों की आंखों में इसलिए आंसू आ रहे हैं क्योंकि प्याज अभी इस समय इतना महंगा हो गया है कि हर व्यक्ति उसे खरीद नहीं पा रहा है आम आदमी तो बिना प्याज के ही सब्जी बना कर काम चला रहा है क्योंकि प्याज के दाम कहीं ₹50 रूपए किलो तो कहीं ₹80 रूपए किलो चल रहे हैं.

आखिर कब तक प्याज के दाम यूं ही बड़े रहेंगे और सरकार आखिर कब तक हाथ पर हाथ धरे देखती रहेगी इसलिए जनता ने जब सरकार से सवाल पूछा तो अभी तक उसका कोई भी जवाब नहीं मिला है लेकिन सरकार अभी खाने के बजट को लेकर कुछ अहम मुद्दे निकाल रही है जिसमें महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ की कीमतें कम की जाएगी जिससे हर व्यक्ति वह खरीद सके और आ सके.
लोगों की जान का दुश्मन इसलिए बन गया है क्योंकि जो व्यक्ति या वह गरीब है कि जो सुबह शाम केवल आलू और प्याज की सब्जी खाता था वहीं अब कुछ भी नहीं खा पा रहा क्योंकि प्याज के दाम इतने बढ़ गए हैं कि वह आलू प्याज की सब्जी के नाम से ही डर जाता है.

देखते हैं आखिर कब तक रहेगी प्याज की ऐसी ही महंगाई जिसके कारण जनता को और कष्ट झेलने पड़ेंगे यह सरकार जल्द से जल्द इस मुद्दे पर कोई ना कोई हल निकालेगी