Breaking News
Home / बिज़नेस / दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती, जाने नई कीमत

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती, जाने नई कीमत

Petrol and diesel prices cut in Delhi, new prices
Petrol and diesel prices cut in Delhi, new prices

दिल्ली :- भारत की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली जहां पूरे देश में पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है वहीं कई जगह इन कीमतों से राहत भी मिल रही है वैसे दिल्ली दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पहले ₹81 था अब मैं घटकर ₹80.85 पैसे हो गया है यह कीमत शुक्रवार को कम की गई जहां 5 अक्टूबर को कीमतें आसमान छू रही थी वही कुछ दिनों बाद ही सरकार ने पेट्रोल की कीमत कम कर दिल्ली को चैन की सांस कराने का मौका दिया

अब दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम इतने नीचे आ चुके हैं की हर आम आदमी पेट्रोल और डीजल डाला रहा है पेट्रोल की कीमत 74.73 रुपए और डीजल की कीमत 75.69 रुपए आंका गया है

हमारे सूत्रों के अनुसार कोलकाता में पेट्रोल पहले ₹83 था जिसे अब घटाकर 82.71 रुपए कर दिया गया है जबकि डीजल घटाकर 76.58 कर दिया गया है यह कीमतों में गिरावट सितंबर और अक्टूबर के माह में की गई है

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.33 और डीजल की कीमत 78.33 रुपए प्रति लीटर किया गया.

अब देश की आर्थिक स्थिति में सुधार आ रहा और अब ज्यादा से ज्यादा लोग वाहन का उपयोग कर पा रहे हैं और महंगाई से दूर हो पा रहे हैं पेट्रोल ही नहीं और भी कई ऐसी कई सारी चीजें हैं जिसमें सरकार ने कमी की है और उनकी कीमतों को घटाया है.

Check Also

What is google question hub, go in hindi

क्या है Google Question hub, जाने हिंदी में

आप सभी लोग गूगल तो जानते ही होंगे गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *