Breaking News
Home / लाइफस्टाइल / होठों से कालापन दूर कर गुलाबी होठ पाए

होठों से कालापन दूर कर गुलाबी होठ पाए

Pink lips found by removing blackness from the lips
Pink lips found by removing blackness from the lips

होठों का कालापन कई कारणों से हो सकता है जैसे की धूप से होठों का सीधा संपर्क होना, या घटिया क्वालिटी के कॉस्मेटिक्स का प्रयोग करना। बहुत अधिक सिगरेट का सेवन करना या तंबाकू का सेवन करने से भी होठ काले हो सकते हैं। अत्यधिक मात्रा में कैफीन का सेवन करना भी होठों के कालेपन का कारण बन सकता है।

वैसे तो मार्केट में बहुत सारी क्रीम उपलब्ध है जिससे आपके होठों का कालापन दूर हो सकता है परंतु इस लेख के जरिए हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने होठों का कालापन दूर कर सकते हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता।

नींबू: नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है जो कि होठों के कालेपन को दूर करने के लिए बहुत असरदार होती है। रात में आप नींबू के एक दो बूंद को होठों पर लगाकर सो जाएं और सुबह धोले। कुछ ही महीने में आपके होठों का कालापन दूर हो जाएगा।

गुलाब जल: गुलाब जल में 3 औषधीय गुण पाए जाते हैं जैसे कि राहत देना, ठंडक देना और कालेपन को दूर करना। आप गुलाब जल में शहद मिलाकर होठों पर लगा सकते हैं। यह एक बहुत ही कारगर उपाय है होठों के कालापन को दूर करने के लिए।

जैतून का तेल: जैतून का तेल भी आपके होठों के कालेपन को दूर करने के लिए बेहतरीन उपाय साबित हो सकता है। जैतून के तेल की कुछ बूंदों को उंगली पर लेकर अपने होठों पर मसाज करें। ऐसा करने से आपके होठों का कालापन दूर होगा और होंठ मुलायम होंगे।

अनार: होठों के कालापन को दूर करने का अनार सबसे बेहतरीन उपाय हैं। अनार को पीसकर उसमें थोड़ा दूध और शहद मिलाकर होठों पर लगाने से होठों के कालापन से राहत मिलेगी। अनार ना केवल आपके होठों को गुलाबी बनाएगा परंतु उसे मॉइश्चराइज भी करेगा।

चुकंदर: नींबू की तरह चुकंदर में भी ब्लीचिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है जो कि होठों का कालापन दूर करने में मददगार साबित होती है। साथ ही चुकंदर का लाल रंग होठों को गुलाबी बनाने में मदद करता है। आप चुकंदर का पेस्ट या रस लेकर अपने होठों पर लगाएं और रात भर ऐसे ही रहने दें। सुबह उसे साफ कर ले।

इन उपायों से आप गुलाबी व खूबसूरत होंठ पा सकते हैं।
आशा है यह लेख आपको पसंद आया।
धन्यवाद

Check Also

These Miraculous Benefits Of Turmeric Are Hardly Known To You

हल्दी के ये चमत्कारी फायदे शायद ही आप जानते होंगे

हल्दी एक भारतीय औषधीय पौधा है जिसका हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है जिसे …