Breaking News
Home / देश-दुनिआ / क्या है Google Question hub, जाने हिंदी में

क्या है Google Question hub, जाने हिंदी में

What is google question hub, go in hindi
What is google question hub, go in hindi

आप सभी लोग गूगल तो जानते ही होंगे गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जहां पर आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं और आपको वहां से 100% रिजल्ट मिलता है आप सभी लोग कुछ भी सर्च करते हैं तो वह गूगल एक्सटेंशन पर ही सर्च करते हैं चाहे छोटी कंपनी हो चाहे बड़ी कंपनी चाहे कंप्यूटर की कोई सी भी विंडो हो चाहे कोई सा भी कंप्यूटर हो पूरे इंडिया में सिर्फ एक ही सर्च इंजन इस्तेमाल होता है वह है गूगल।

गूगल क्या है :-

गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जहां पर व्यक्ति अपनी कोई भी विषय वस्तु या और भी कुछ अन्य चीज सर्च करता है तो वह है गूगल पर जाता है और सर्च करता है इंडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एक्सटेंशन गूगल है यह पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है इसमें खूब सारी इनफार्मेशन स्टोर रहती है गूगल एक अकेला ऐसा एक्सटेंशन है जो आपको इतनी सारी इंफॉर्मेशन देता है गूगल पर आप फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, लिंकडइन और भी कई सारी ऐसी सोशल साइट्स या गवर्नमेंट साइट्स जो केवल गूगल ही इस्तेमाल करते हैं

गूगल के साथ ही और भी कई ऐसे वेब ब्राउजर है जिनका नाम मोज़िला फायरफॉक्स, ओपेरा मिनी, या और भी ऐसे कई लेकिन इनका अधिकतर उपयोग नहीं हुआ और गूगल सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने के कारण आज वह नंबर वन पर है गूगल की हम बात करें तो गूगल आज के समय में इंटरनेट इस्तेमालकर्ताओं के लिए एक भगवान है जी हां अगर व्यक्ति को कुछ भी सर्च करना होता है तो वह सीधा गूगल पर ही जाता है यह है गूगल के बारे में छोटी सी जानकारी.

गूगल ने अब एक और चीज मार्केट में उतारा है वह हिंदी को आगे बढ़ाती है और हिंदी से संबंधित इसमें सारी चीजें इस्तेमाल होती है.

क्या है क्यूशन हब :- (what is Question hub)

सभी यूज़र्स गूगल पर कोई हिंदी लिख कर तो कोई इंग्लिश लिखकर सर्च करता है लेकिन कई बार गूगल हर किसी के सर्च का जवाब नहीं दे पाता। और उसे उस चीज का जवाब नहीं मिलता लेकिन गूगल ने इन्हीं सभी परेशानियों को समझ कर एक ऐसा अविष्कार किया है कि जो यूजर ने सवाल सर्च किया है और उसे वह जवाब नहीं मिला है तो उसका जवाब उसे कुछ समय में वापस मिल जाएगा और उसके लिए एक नई एप्लीकेशन बनाई गई है जिसका नाम है क्यूशन हब. (Question hub)

क्यूशन हब की भाषा :-

गूगल द्वारा लांच की गई यह एप्लीकेशन हिंदी को बढ़ावा देती है जी हां जब कोई व्यक्ति हिंदी में गूगल पर कुछ सर्च करता है तो उसे बेहतर रिजल्ट या बेहतर परिणाम नहीं मिल पाता जिसके चलते वह सर्च नहीं कर पाता लेकिन क्यूशन हब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर पूछा गया सवाल यहां आकर सेव हो जाएगा और उसके बाद में दिए गए लोगों को इसके लॉगइन डिटेल से वह इसका जवाब देंगे और उस सर्चकर्ता को इसका जवाब मिल जाएगा.

क्यूशन हब कैसे काम करेगा :- (Question hub)

क्यूशन हब आप सभी को बता दें कि वह एक एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन के लिए केवल चुने गए लोग ही इस पर काम करते हैं इसके काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है इसमें व्यक्ति द्वारा किए गए सर्च का जवाब अगर नहीं मिलता है तो वह प्रश्न Question hub में आकर सेव हो जाता है उसके बाद में जब क्यूशन हब की टीम उसे देखती है तो वह उसे पढ़कर जवाब देती है इस तरह से क्यूशन हब का उपयोग किया जाता है और वह इस तरह काम किया जाता है.

क्यों लाया गया मार्केट में क्यूशन हब :- (Question hub)

गूगल का यह एक सर्च इंजन है क्यूशन हब मार्केट में इसलिए लाया गया क्योंकि जनता धीरे-धीरे हिंदी से बिछड़ कर इंग्लिश की और या दूसरी भाषाओं की ओर जा रही है इसलिए यह एक जनता के बीच में नई पहल है कि वह वापस से हिंदी को बढ़ावा दें क्यूशन हब का मैन मकसद हिंदी को आगे बढ़ाना है इसलिए वह सभी से दरख्वास्त करती है कि वह हिंदी को ज्यादा से ज्यादा फैलाए और आगे बढ़े.

क्यूशन हब पर हर व्यक्ति काम कर सकता है या नहीं :- (Question hub)

क्यूशन हब पर हर व्यक्ति काम नहीं कर सकता क्योंकि क्यूशन हब गूगल का नया प्लेटफॉर्म है और यह गूगल के एक टीम के द्वारा किया गया नया अविष्कार है इसमें गूगल की टीम ही काम करती है और इसके द्वारा दिए गए लॉग इन डीटेल्स पर ही लोग काम करते हैं यह लोग यह डिटेल हर किसी को नहीं दिए जाएंगे यह गूगल की टीम के कुछ गिने-चुने लोगों को दिए जाएंगे जिससे वह काम करेंगे तो यही है क्यूशन हब का मेन परिणाम.

क्यूशन हब का मेन मकसद है हिंदी को बढ़ावा देना क्योंकि हिंदी हमारी मातृभाषा है और कहीं ना कहीं लोग अपनी मातृभाषा से पिछड़ रहे हैं इसलिए क्यूशन हब एक ऐसा रास्ता निकाला है जिससे वह हिंदी को बढ़ावा देगा और जनता को और भी ज्यादा अपनी ओर आकर्षित करेगा क्योंकि इंडिया में सबसे ज्यादा चलने वाली भाषा केवल हिंदी की होनी चाहिए.

Check Also

What will be the end of the world on April 29, let's go?

क्या 29 अप्रैल को होगा दुनिया का अंत, आईए जाने?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के कुछ ऐसे रहस्यमई राज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *