मुजफ्फरपुर 30 अप्रैल :- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी जब भरी सभा में मोदी से वायुसेना की स्ट्राइक के सबूत मांगते है तो मोदी हमेशा सही जवाब देते है लेकिन इस बार हद हो गई. तो मोदी ने भी इस बार जमकर उनको जवाब दिया कहा कि पाकिस्तान का नाम सुनते ही जिस कांग्रेस सरकार के पैर कांपने लग जाते थे उसे आतंकवादियों के खिलाफ देश की सेना की एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से एलर्जी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि पाकिस्तान का नाम सुनते ही कांग्रेस के पैर कांपने लगते थे। इनकी सरकार डोलने लग जाती थी। यही कारण है कि उरी और पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी में आतंवादी संगठनों के ठिकानों पर की गई वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के नाम पर इनको एलर्जी होती है और उनकी नींद हराम हो जाती है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस समेत सभी महामिलावटियों को चिंता है कि मोदी ने ऐसा कैसे कर दिया। यह सवाल इन महामिलावटियों को सोने नहीं देती है और इसलिए ये राष्ट्र की सुरक्षा की बात करने से भी कतराते हैं। उन्होंने कहा, “याद कीजिए वह दिन जब देश के बड़े-बड़े शहरों में कभी ट्रेन में, कभी बाजार में, कभी बस में, कभी मंदिर में और कभी रेलवे स्टेशन पर बम धमाके हुआ करते थे। उस दौर में कांग्रेस और उसके साथी कैसे कमजोरों की तरह बर्ताव किया करते थे।”