Breaking News
Home / राजनीती / मोदी ने देशभक्ति को लेकर दिया ऐसा भाषण जिससे जनता ने कहा…

मोदी ने देशभक्ति को लेकर दिया ऐसा भाषण जिससे जनता ने कहा…

Modi gave a talk about patriotism that the public said...
Modi gave a talk about patriotism that the public said...

बैरकपुर :- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि जिस देश में देशभक्ति आज मजबूत हुई. उसी देश में आज इसका अपमान किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बैरकपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह कहा कि पहले वाम मोर्चा और अब ‘दीदी’ के आंदोलनों ने जूट मिलों पर ताला लगा दिया है।

उन्होंने कहा कि ट्रेड यूनियनों में गुंडागर्दी ने जूट मिलों और किसानों को हाशिये पर पहुंचने के लिए मजबूर किया है।

प्रधानमंत्री ने सुश्री ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुये कहा, “मंजूरी से लेकर प्रवेश तक लेागों को पैसे देने पड़ते है। जो लोग उनकी विचारधार से सहमत नहीं होते हैं उन्हें बाहर कर दिया जाता है।”

उन्होंने कहा, “दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों से निपटने के लिए हमने कानून में जरूरी बदलाव किये हैं और अब इसमें मृत्युदंड का प्रावधान है। बंगाल सरकार इस तरह के मामलों से निपटने को लेकर गंभीर नहीं है इसलिए इस सरकार को एक सबक सिखाया जाना चाहिए।

Check Also

Ram Mandir big verdict continues "One way decision"?

राम मंदिर बड़ा फैसला जारी “एक तरफ़ा हुआ फैसला” ?

अयोध्या राम मंदिर पर बड़ा फैसला आ चुका है सभी व्यक्तियों ने अपना पक्ष रख …