Breaking News
Home / देश-दुनिआ / प्रधानमंत्री मोदी ने Lockdown के तहत रखी ये 7 महत्वपूर्ण शर्तें

प्रधानमंत्री मोदी ने Lockdown के तहत रखी ये 7 महत्वपूर्ण शर्तें

7 Important Conditions Laid Under Lockdown By PM Modi
7 Important Conditions Laid Under Lockdown By PM Modi

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10:00 बजे पूरे देश को संबोधित किया प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में लोगों को कोरोना से कैसे लड़ना है इस बारे में आगाह किया और जानकारी दी कि उन्हें क्या क्या उपयोग में लेना है और क्या-क्या नहीं लेना.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी narendra modi ने यह है साहब जाहिर किया है कि जिस भी शहर को या जिस भी इलाके को हॉटस्पॉट किया गया है वह इलाके अगले माह तक नहीं खोले जाएंगे क्योंकि अगर उन इलाकों को खोलेंगे तो कोरोना की समस्या ज्यादा बढ़ जाएगी जिसके कारण कोरोना के कई सारे मरीज और भी लोगों को कोरोना का शिकार बना देंगे.

प्रधानमंत्री narendra modi ने कहा की जो जगह हॉटस्पॉट की गई है उस जगह को 3 मई तक नहीं खोला जाएगा और अगर वहां की व्यवस्था नहीं सुधरी तो उसके बाद भी लोग डाउन जारी रहेगा लेकिन सरकार ने जिस जगह को हॉटस्पॉट नहीं किया है उस जगह को 20 अप्रैल को खोलने का वादा किया है लेकिन उन जगह को पूरी तरह से नहीं खोला जाएगा केवल उन्हीं व्यक्तियों को जाने दिया जाएगा जिन्हें बहुत जरूरी काम है.

प्रधानमंत्री ने इसी के साथ साथ देश से एक वादा मांगा है कि वह इस लड़ाई में उनका साथ दें और इस कोरोनावायरस को मार गिराने में भरपूर मदद करें और साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी narendra modi ने यह भी कहा है कि अपने आसपास किसी गरीब या जिनकी खाने की पूर्ति पूरी नहीं हो रही है उनकी सहायता करें और एकजुट होकर इसको रोना वायरस को हराने की लड़ाई लड़े.

pm modi today speech
pm modi today speech

यह है वह साथ अहम शर्ते जो सभी व्यक्तियों को लोक डाउन के तहत निभानी है.

जिन परिवारों का पेट रोज की कमाई से भरता है :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी narendra modi ने यह कहा है कि जिस व्यक्ति के परिवार का पेड़ रोजाना की कमाई से भरता है वह जो रोजाना काम करके और रोजाना के रूपों से अपने परिवार का पेट पालता है उनके लिए कुछ छूट दी जाएगी जिससे वह अपनी कमाई कर सके और अपने परिवार का पेट सही ढंग से पाल सके बाकी सरकार की चलाई गई योजनाओं के तहत उन्हें कुछ कुछ समय में उपयोग कर आए हुए सामान मिलते रहेंगे.

20 अप्रैल के बाद कुछ छूट संभव करने का वादा :- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pm narendra modi ने 20 अप्रैल के बाद कुछ ऐसे शहरों को छूट देने की प्रदान की है जहां पर को रोना का कोई भी व्यक्ति नहीं होगा और जो इलाके हॉटस्पॉट नहीं होंगे वहां पर 20 अप्रैल के बाद थोड़ा बहुत लोग डॉन खोलने की छूट दे दी जाएगी इसका मतलब यह नहीं कि सभी व्यक्ति बाहर जा सके इसका मतलब यह है कि जो भी व्यक्ति रोजमर्रा का काम या जी से बहुत ज्यादा इमरजेंसी है वही बाहर जा सकता है वरना यह लोग डाउन 3 मई तक हर जगह लागू रहेगा.

सरकारी काम शुरू करने की कुछ उम्मीद है :- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी narendra modi ने यह कहा है कि सरकारी कामकाज बिल्कुल कम हो गया है जिससे सभी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए वह कुछ जगह पर महत्वपूर्ण सरकारी काम को करना चालू करेंगे जिससे व्यक्तियों का काम ना अटके और उन्हें समय-समय पर सेवाएं प्राप्त हो सके.

घर का ही बिना खाए बाहर का बिल्कुल ना खाएं :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pm narendra modiने अपने संबोधन में यह भी कहा है कि अभी कुछ समय तक बाहर का बिल्कुल भी ना खाएं घर का बना ही काहे क्योंकि इससे आपको कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए घर का ही बना खाएं.

pm modi today speech
pm modi today speech

कोरोना से बचने के देशी नुस्खे जो प्रधानमंत्री मोदी ने बताएं :- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी narendra modi ने कोरोनावायरस से बचने के लिए कुछ देसी नुस्खे बताएं जो उन्हें भी हेल्प औपचारिक डिपार्टमेंट में बताएं हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि घर का उबला हुआ और साफ पानी पिए सभी सब्जियों को धोकर खाएं और साथ ही साथ घर का बना आयुर्वेदिक काढ़ा पी है जिससे आपको कोई भी बीमारी तू नहीं पाएगी.

छोटे-मोटे व्यापार 20 अप्रैल के बाद चालू किए जाएंगे :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी narendra modi ने कहा कि छोटे-मोटे व्यापार जिनसे रोजाना के रोजमर्रा लोगों की कमाई का जरिया है उन्हें वह 20 अप्रैल के बाद थोड़ी बहुत खोलने की छूट देंगे जिससे सभी गरीब परिवार के लोगों को हल मिल सके और साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को काम से ना निकाले और उसे समय पर वेतन दे.

किसी भी व्यक्ति को नौकरी से ना निकाले :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी narendra modi ने अपने भाषण में यह भी कहा है कि अभी कुछ समय तक कोरोनावायरस की वजह से सभी कंपनियां बंद रहेगी जिससे कंपनियों में कुछ गतिविधियों में परेशानियां आ सकती है लेकिन इसके चलते वह किसी भी कर्मचारी को नौकरी से ना निकाले व किसी का वेतन ना काटे क्योंकि वह अपने परिवार के और अपने देश के हित के लिए लड़ रहे हैं ऐसी भयानक बीमारी कोरोना वायरस से तो उनका साथ दें उनका वेतन ना काटे और उन्हें नौकरी से ना निकाले.

ऐसी ही लोग डाउन से संबंधित या फिर कोरोनावायरस से संबंधित छोटी से छोटी जानकारी के लिए पढ़ते रहिए भास्कर जगत न्यूज़

Check Also

corona virus

कोरोना वायरस ने मचाया पुरे देश में तहलका, मरने वालो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी?

आज पूरे भारत में कोरोना वायरस COVID-19 ने हर तरफ तहलका मचा रखा है और …