Breaking News
Home / खेल / IPL 2021 पर कोरोना का साया , सीजन का 30वां मैच स्थगित

IPL 2021 पर कोरोना का साया , सीजन का 30वां मैच स्थगित

IPL 2021 पर कोरोना का साया
IPL 2021 पर कोरोना का साया

IPL 2021( इंडियन प्रीमियर लीग) के 14वें सीजन के 29 मुकाबले खत्म होने के बाद अब 30वें मुकाबले पर कोरोना वायरस का साया मंडरा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता और बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला मैच स्थगित किया गया है।

बायो-बबल में हुआ था आयोजन

भारत में IPL के 14वें सीजन का आयोजन कोरोना वायरस महामारी के बीच हुआ है। बायो-बबल (खिलाड़ियों के लिए कोरोना से सुरक्षित माहौल) में मैच का आयोजन हुआ है। लेकिन, शुरुआत में कोरोना संक्रमण के कुछ मामले सामने भी आए थे, लेकिन टूर्नामेंट पर इसका कोई असर नहीं हुआ था, लेकिन अब IPL 2021 पर कोरोना का साया मंडराया है, क्योंकि इस सीजन का 30वां मैच स्थगित हो चुका है।

दो खिलाड़ी हुए संक्रमित

IPL के 14वें सीजन का 30वां मैच आज (यानी सोमवार 3 मई को) कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन कोविड 19 महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, इसलिए ये मुकाबला स्थगित हुआ है।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आज कोलकाता और बैंगलोर के बीच होने वाले मैच को स्थगित किया गया है, क्योंकि कोलकाता की टीम के कई खिलाड़ियों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है और उनकी तबीयत खराब है। ऐसे में इस मैच को स्थगित करने का फैसला किया गया है। इस बात का आधिकारिक ऐलान भी अब से कुछ ही घंटों में होने की उम्मीद है।

यूएई में भी बायो-बबल में खेला गया था IPL

पिछले साल यूएई में भी बायो-बबल में आइपीएल खेला गया था, लेकिन बावजूद इसके एक भी मुकाबला स्थगित नहीं हुआ था, लेकिन इस बार भारत में हो रहे आइपीएल में दुविधा पैदा हो गई हो गई और मैच को स्थगित करना पड़ा। इसके पीछे का एक कारण ये भी है कि केकेआर टीम के खिलाड़ी आपस में भी संपर्क में आए होंगे।
और इसी चेन की रोकथाम के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं।

Check Also

Dhoni played games like Chennai again on top

धोनी ने खेला ऐसा खेल चेन्नई फिर टॉप पर

चेन्नई, 01 मई  :- चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 44 रन …