Breaking News
Home / देश-दुनिआ / चीन के एक शिक्षक ने 23 बच्चों को दिया जहर, जाने क्यों

चीन के एक शिक्षक ने 23 बच्चों को दिया जहर, जाने क्यों

A teacher of China gave 23 children poisoned, leaving why
A teacher of China gave 23 children poisoned, leaving why

जैंग्ज्हौै, 02 अप्रैल :- मध्य चीन के हेनान प्रांत में किंडर-गार्टन की शिक्षक ने 23 बच्चों को जहर दे दिया। स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।
प्रारंभिक जांच के अनुसार जहर सोडियम नाइट्राइट द्वारा शिक्षक वांग के जरिए दिया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की जांच जारी है।

गौरतलब है कि सोडियम नाइट्राइट मीट और मछली उत्पादों में इस्तेमाल होने वाला खाद्य योज्य है और इसका उच्च मात्रा में इस्तेमाल करने से यह लोगों के लिए विषाक्त हो सकता है।

ज्यादातर बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि एक बच्चे में गभीर लक्ष्ण दिकाई दिए हैं और सात बच्चे इलाज के लिए अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।

पूनम पांडे ने पोस्ट की ऐसी तस्वीरें फैंस हुए घायल, आप भी देखे

बिना शादी प्रेग्नेंट हुई सपना चौधरी, जाने कैसे ?

इन खूबसूरत पोर्न स्टार्स की फोटो और वीडियो देख आप की भी नियत डग-मगा जाएगी, जरा संभल कर देखे

ऐसी ही मनोरंजन व राजनैतिक से भरी खबरों के लिए बने रहिये और पड़ते रहिये भास्कर जगत न्यूज़।

Check Also

What will be the end of the world on April 29, let's go?

क्या 29 अप्रैल को होगा दुनिया का अंत, आईए जाने?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के कुछ ऐसे रहस्यमई राज …