Breaking News
Home / देश-दुनिआ / आखिर क्या चल रहा है अमेरिका के दिमाग में जो बुलाना चाहता है सुरक्षा परिषद की बैठक

आखिर क्या चल रहा है अमेरिका के दिमाग में जो बुलाना चाहता है सुरक्षा परिषद की बैठक

After all, what's going on in America's mind who wants to summon Security Council meeting
After all, what's going on in America's mind who wants to summon Security Council meeting

संयुक्त राष्ट्र 05 अप्रैल :- अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से वेनेजुएला में मानवीय स्थिति पर चर्चा करने के लिए अगले सप्ताह एक बैठक बुलाने का अनुरोध किया है।

संयुक्त राष्ट्र के एक कूटनीतिक सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 

सूत्र ने पुष्टि की है कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन ने सुरक्षा परिषद को वेनेजुएला में मानवीय स्थिति के बारे में एक सत्र आयोजित करने के लिए कहा था। इस सत्र के 10 अप्रैल को आयोजित होने की संभावना है। इसी दाैरान रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति ने कहा है कि उसे वेनेजुएला को बिना लाइसेंस के मानवीय सहायता प्रदान करने का अवसर मिला है।

गौरतलब है कि वेनेजुएला में मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ हो रहे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अमेरिका ने उस पर कई प्रकार के प्रतिबंध लगाने के अलावा कहा है कि वह सैन्य विकल्प पर विचार कर रहा है। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता जुआन गुआइदो ने 23 जनवरी को इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व करने के साथ ही स्वयं को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया था।

अमेरिका के अलावा अब तक कनाडा, अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, कोस्टा रिका, ग्वाटेमाला, होंडुरास, पनामा, पैराग्वे और पेरू समेत 54 देशों ने विपक्ष के नेता जुआन गुआइदो को वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला में हजारों लोग मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व श्री गुआइदो कर रहे हैं। जनवरी की शुरुआत में श्री मादुरो ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ली थी। हाल में संपन्न हुए चुनावों में उन पर गड़बड़ी करने के आरोप लगे थे।

श्री मादुरो के नेतृत्व में कई वर्षों से वेनेजुएला गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। बढ़ती कीमतों के अलावा खाने-पीने और दवाईयों की कमी के कारण लाखों लोगों ने वेनेजुएला से पलायन भी किया है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक वेनेजुएला के 27 लाख लोगों ने लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों में शरण ली हुई है।

Check Also

What will be the end of the world on April 29, let's go?

क्या 29 अप्रैल को होगा दुनिया का अंत, आईए जाने?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के कुछ ऐसे रहस्यमई राज …