Breaking News
Home / देश-दुनिआ / नाइजीरियाई ने किया 5 बंदूकधारी का शिकार

नाइजीरियाई ने किया 5 बंदूकधारी का शिकार

Nigerian gunned down 5 gunmen
Nigerian gunned down 5 gunmen

अबुजा, 02 अप्रैल :- नाइजीरियाई वायु सेना ने सोमवार को कहा कि उसके विशेष बल के दल ने देश के पश्चिमोत्तर राज्य जामफारा के दो गावों में हवाई हमले किए जिसमें पांच बंदूकधारी मारे गए।

NAF के प्रवक्ता इबिकुनले दरमोला ने कहा कि बंदूकधारियों ने ज़ामफ़ारा की राजधानी गुसाऊ में हेइन माहे और हेइन कानवा गांवों पर रविवार को हमला किया था।

सेना के अधिकारियों ने कहा कि हमले में कई हमलावर घायल अवस्था में जंगल की ओर भाग गए।

श्री दरमोला ने कहा कि हमले के दौरान दो महिला और एक बच्चे सहित कुछ गांववालों का अपरहण कर लिया गया था। हालांकि वायु सेना ने अपरहण किए गए लोगों को बंदूकधारियों से बचा लिया।

उनके अनुसार वायु सेना को उस क्षेत्र में बंदूकधारियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा बंदूकधारी इस इलाके के जंगल से काम करते थे।

उल्लेखनीय है कि ज़मफ़ारा और कडुना राज्य ने हाल के महीनों में बंदूकधारियों द्वारा कई बार हमले का दंश सहा है।

ऐसी ही राजनीतिक संबंधित बातों के लिए बने रहिए और पढ़ते रहिए भास्कर जगत न्यूज़.

Check Also

What will be the end of the world on April 29, let's go?

क्या 29 अप्रैल को होगा दुनिया का अंत, आईए जाने?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के कुछ ऐसे रहस्यमई राज …