Breaking News
Home / करियर / 7वीं क्लास का लड़का दे रहा है M-tech वालो को कोचिंग

7वीं क्लास का लड़का दे रहा है M-tech वालो को कोचिंग

7th class boy giving coaching to M-Tech
7th class boy giving coaching to M-Tech

हैदराबाद :- आज हम बात कर रहे है ऐसे बच्चे की जो 7th कक्षा में पड़ता है और महज 11 साल का है आज हम बात कर रहे है मोहम्मद हसन अली की जी है यहाँ लड़का 11 साल का है और एमटेक और बीटेक के लोगो को कोचिंग देता है. और यहाँ लड़का इन लोगो को डिजाइनिंग और ड्राफ्टिंग सिखाता है.

जब इस लड़के से पूछा गया तो इसने बताया की यह पिछले 1 साल से इन लोगो को पढ़ा रहा है और हसन अली इन लोगो से कोई फीस भी नही लेता। हसन का एक ही सपना है की वह 2020 तक 1000 इंजिनयर लोगो को पढ़ाना चाहता है और अपने देश के लिए कुछ करना चाहता है जिससे लोग उसे जाने।

हसन ने बताया की वह 9:00बजे स्कूल जाता है और 3:00 बजे वहा से आता है फिर वह खलेने चला जाता है और उसके बाद वह 7 बजे उन लोगो को पढ़ाने जाता है.

जब एक सर्वे में हसन अली से पूछा गया की तुम बिना फीस लिए इन लोगो को क्यों पढ़ा रहे हो. तब हसन ने बताया की वह एक वीडियो देख रहा था. उसमे बताया जा रहा था की भारतीय लोग विदेश जाकर छोटी मोटी नौकरियां करते है तब मेने सोचा की हमारे इंजिनियर्स में communation की कमी है इसलिए में इन्हे पढ़ता हु. ताकि और कोई ऐसा नहीं बोल सके और हमारे भारत का नाम हर जगह रोशन हो.

Check Also

UP Police bumpers recruitment, here's the application

UP पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, यहाँ से करें आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड, PRPB जेल वार्डन और अन्य विभिन्न पद के लिए ऑनलाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *