Breaking News
Home / लाइफस्टाइल / Gym का अविष्कार किसने और कब किया, जाने

Gym का अविष्कार किसने और कब किया, जाने

Gym invented who and when did you go to
Gym invented who and when did you go to

आज का दौर अपनी सेहत को लेकर बहुत आगे बढ़ चुका है वह अपनी सेहत बनाने के लिए कई प्रकार की कसरत करते हैं और जिम में जाकर मेहनत करते हैं जिससे उनका शरीर एकदम फिट रहे और उन्हें किसी भी प्रकार की शरीर में कोई कमी दिखाई ना दे इसलिए आजकल चाहे जवान या थोड़ी सी ज्यादा उम्र के लोग भी जिम जाकर अपनी सेहत का ख्याल रखें और अपने आप को स्वस्थ और फिट रखते हैं यह जिम जाने का शो आजकल लोगों को बहुत ज्यादा चढ़ा हुआ है क्योंकि हर व्यक्ति अपने आप को तंदुरुस्त दिखाना चाहता है इसीलिए वह हमेशा जिम करके खुद को तरोताजा और फुर्तीला रखते हैं.

वैसे तो अभी तक यह पता नहीं चला है कि जिम का आविष्कार किसने किया है क्योंकि जिम का आविष्कार ऐसे ही नहीं हुआ यह युगो युगो से चली आ रही एक प्रथा है और एक परंपरा है जिसे आज हम लोगों ने जिनका नाम दे दिया है पहले के लोग घर में ही दंड बैठक और ऊपर नीचे करके कसरत क्या करते थे उस दौर से लेकर आज तक इस दौर में हम उसे जिम कहते हैं अभी तक इसका पता नहीं चला है कि जिम का अविष्कार किसने किया.

जिम का आविष्कार किसने और कब किया.

वैसे तो जिनका आविष्कार आज से कई युगों पहले ही हो चुका है यह बताना मुश्किल है कि इस का आविष्कार कब और किसने किया क्योंकि कई युगों पहले केवल घर में ही व्यक्ति दंड बैठक और हाथों को ऊपर नीचे कर कर ही कसरत करता था जिसे हम आज जिम में करते हैं तो उस समय में उसे जिम ना कहकर घरेलू कसरत ही कहा जाता था लेकिन आज उन्हें प्रत्येक नामों से प्रचलित किया गया है जिसमें से एक है जिम लेकिन जिम का ज्यादा चलन जिम के सबसे प्रचलित बॉडी बिल्डर आर्नोल्ड से जाना गया है आर्नोल्ड एक बहुत बेहतरीन और शानदार बॉडीबिल्डर है उन्होंने जिम को इतना आगे बढ़ाया और आज हर व्यक्ति जिम में जाकर मेहनत और कसरत करता है और अपने आप को एक शानदार बॉडी देता है जिससे वह हमेशा तरोताजा फुर्तीला रहे.

मुझे होम जिम का सामान खरीदना है.

जब व्यक्ति के पास समय नहीं होता जिम में जाने का और वहां कसरत करने का तो वह व्यक्ति अपने घर पर ही जिम का सभी सामान मंगा कर घर में ही कसरत करना शुरू कर देता है लेकिन आजकल कई कंपनियां ऐसी है कि वह जिम के सामान भेजती है लेकिन कई कंपनी सामान की प्राइस ज्यादा लगाती है तो कई कम जिसके कारण लोग जिम का सामान नहीं खरीद पाते हैं लेकिन जिम का सामान खरीदने के लिए सबसे बेहतर जगह जिम पॉइंट या दिल्ली है क्योंकि यहां पर जिम के सामान बेहद सस्ते हो अच्छे मिलते हैं इसलिए जब भी जिम से संबंधित सामान खरीदे तो इन्हीं प्रचलित जगहों से खरीदें.

क्या बढ़ती उम्र में जिम जाना छोड़ देना चाहिए.

जब कोई व्यक्ति शुरुआत से ही जिम कर रहा हो और वहां पर जिनमें मेहनत करके अपनी बॉडी बना रहा हो और जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ रही है तो उसे जिम नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि अगर वह जिम छोड़ेगा तो वह किसी भी बीमारी का शिकार हो जाएगा जिसके कारण उसकी बॉडी पर भी उसका बहुत ज्यादा असर पड़ेगा इसलिए जब कोई व्यक्ति लगातार जिम कर रहा है तो उसे बढ़ती उम्र के साथ जिम नहीं छोड़नी चाहिए और लगातार हीं करते रहना चाहिए जिससे उसका शरीर भी बना रहे हो और उसकी सेहत पर भी कोई असर ना दिखाई दे.

इस पोस्ट में इन सवालों का जवाब देने का प्रयास किया गया है.

. gym ka aviskar kisne or kab kiya.

. मुझे होम gym का सामान खरीदना है.

. kya badhti umar me gym jana chod dena chaiye.

ऐसी ही सबसे बड़ी खबरों के लिए बने रहिए और पढ़ते रहिए भास्कर जगत न्यूज़।

Check Also

These Miraculous Benefits Of Turmeric Are Hardly Known To You

हल्दी के ये चमत्कारी फायदे शायद ही आप जानते होंगे

हल्दी एक भारतीय औषधीय पौधा है जिसका हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है जिसे …