Breaking News
Home / टेक्नोलॉजी / Jio ने दिया Diwali Offer पर बड़ा झटका “अब सभी कॉल्स पर लगेगा दुगना पैसा”, जाने क्यों

Jio ने दिया Diwali Offer पर बड़ा झटका “अब सभी कॉल्स पर लगेगा दुगना पैसा”, जाने क्यों

Jio gave a big blow to The Diwali Offer "Now all calls will take on double the money." ", know why
Jio gave a big blow to The Diwali Offer "Now all calls will take on double the money." ", know why

रिलायंस जिओ दुनिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम नेटवर्क आज जिओ ने एक बहुत बड़ी घोषणा कर दी है जिससे लाखों लोग अचानक से चौक गए हैं आखिर रिलायंस जियो (Reliance jio)ने पहले सबको फ्री देकर अब इतना पैसा क्यों ले रही है यह जनता के लिए एक सवाल बन चुका है क्योंकि रिलायंस जियो ने पहले सभी को बेहद कम कीमत में मुफ्त डाटा और फ्री कॉलिंग प्रदान की थी लेकिन अब है उसी कॉलिंग का पैसा कुछ रुपए प्रति चार्ज कर रहे हैं आखिर ऐसा क्यों.

लेकिन जिओ(Jio) ने यह घोषणा इसलिए की है क्योंकि जिओ (Jio)की उपयोगकर्ता बेहद ज्यादा बढ़ गए हैं और साथ ही साथ जियो टू जियो कॉल ना करके सभी सब्सक्राइबर अलग सिम या अलग नेटवर्क पर कॉल करता है इसलिए जिओ ने अपना प्लान चेंज करते हुए यह कहा है कि अब हर जिओ टू नेटवर्क पर कॉल किया जाएगा तो 6 पैसे प्रति मिनट व्यक्ति को देना पड़ेगा.

उसमें एक फायदा यह भी है कि सबसे छोटा प्लान अगर आप ₹10 का रिचार्ज कर आएंगे तो उसमें आपको 124 मिनट के साथ-साथ डेढ़ जीबी डाटा फ्री भी दिया जाएगा.

₹10 ₹20 ₹50 100 रुपए जिओ नए प्लान :- 

अगर आप ₹10 का जिओ में रिचार्ज कराते हैं तो जियो आपको 124 मिनट के साथ-साथ डेढ़ जीबी डाटा भी फ्री देगा.

अगर आप ₹20 का रिचार्ज जिओ में कराते हैं और आप ज्यादातर कॉल दूसरे नेटवर्क की सीमाओं से करते हैं तो आपको ढाई 100 मिनट कॉल के दिए जाएंगे और साथ ही साथ 2GB डाटा भी आपको मुफ्त में दिया जाएगा.

₹50 के प्लान में आपको साड़ी ₹600 मिनट और साथ ही साथ 5gb डाटा मुफ्त में जिओ कंपनी द्वारा आप को दिया जाएगा.

रुपए जो की सबसे महंगा जिओ का रिचार्ज है इस रिचार्ज में जिओ कस्टमर को 13:30 मिनट के अलावा 10GB 4G डाटा मुफ्त में दिया जाएगा.

Check Also

Error on Google server, loss of millions of crores of rupees

Google सर्वर पर आई एरर, जनता का करोडो रूपए का नुकसान

आप सभी लोग गूगल को तो जानते ही होंगे गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां …