Breaking News
Home / टेक्नोलॉजी / Jio ने दिया करोड़ों लोगों को धोखा, आखिर क्यों?

Jio ने दिया करोड़ों लोगों को धोखा, आखिर क्यों?

Jio betrayed crores of people, why?
Jio betrayed crores of people, why?

रिलायंस जिओ Reliance Jio दुनिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम नेटवर्क बन चुका है आज हर शहर हर स्टेट में रिलायंस जिओ के ही स्टोर और उपयोगकर्ता फैले हुए हैं आखिर रिलायंस जिओ Reliance Jio के साथ जनता इसलिए जुड़ी हुई है क्योंकि इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी जो कि एक भारतीय है और दूसरा रिलायंस जियो ने बेहद कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना डेढ़ जीबी डाटा लोगों को दिया जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग उनके नेटवर्क को इस्तेमाल करें.

लेकिन जैसे हर बार रिलायंस जिओ Reliance Jio के चेयरमैन मुकेश अंबानी किसी भी त्योहार पर कुछ नया अपडेट लेकर आते हैं अपने जियो के बारे में वैसा ही इस दीवाली भी उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा ही जिसमें जिओ के अधिकतर यूज़ करता हूं मैं इसको घोषणा को गलत माना हो इसका विरोध भी कर रहे हैं.

Jio betrayed crores of people, why?
Jio betrayed crores of people, why?

हाल ही में रिलायंस जिओ Reliance Jio इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यह घोषणा की है कि जियो टू जियो अगर आप फोन करते हैं तो आपका कोई भी पैसा नहीं लगेगा वह कॉल फ्री है लेकिन अगर आप जियो से अलग कंपनी के नेटवर्क जैसे एयरटेल वोडाफोन आइडिया जैसी टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों को कॉल करते हैं तो एक कॉल के 6 पैसे काटे जाएंगे.

यह घोषणा लोगों के लिए बेहद ही दुख भरी घोषणा दी क्योंकि जहां एक ओर पहले रिलायंस जियो Reliance Jio ने लोगों को आदत डाल दी की 149 रुपए ₹399 रूपए  1699 रुपए ऐसे रिचार्ज में वह डेढ़ जीबी नेट और अनलिमिटेड कॉलिंग करते थे वही हम हर कॉल का पैसा देंगे इससे रिलायंस जिओ के उपयोगकर्ताओं में दुख भरा माहौल छाया हुआ है और वह इस अपडेट को लेकर बेहद ही दुखी है.

ऐसी ही महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए बनी रही है और पढ़ते रहिए भास्कर जगत न्यूज़।

Check Also

Error on Google server, loss of millions of crores of rupees

Google सर्वर पर आई एरर, जनता का करोडो रूपए का नुकसान

आप सभी लोग गूगल को तो जानते ही होंगे गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां …