Breaking News
Home / राजनीती / किशनगढ़ के 5 सबसे दमदार उम्मीदवार, जाने नाम और पता

किशनगढ़ के 5 सबसे दमदार उम्मीदवार, जाने नाम और पता

Kishangarh's 5 strongest candidates, known names and addresses
Kishangarh's 5 strongest candidates, known names and addresses

किशनगढ़ :- इस बार किशनगढ़ से कई बड़े उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं इसमें कई बड़े दिग्गज ऐसे भी हैं जिन्हें जनता काफी समय से जानती है और सत्ता में बिठाना चाहती है किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 5 ऐसे दमदार नेता हैं जिनमें टक्कर है देखते हैं इनमें से कौन बाजी मारेगा.

मातादीन धौलपुरिया :- किशनगढ़ से विधायक के चुनाव लड़ रहे मातादीन धौलपुरिया पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड ऑफीसर भी है मातादीन धौलपुरिया एक निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और जहां तक लगता है कि इस बार वही किशनगढ़ से विजयी होंगे क्योंकि उनका जनता के बीच में समर्थन और प्यार देखा गया है और वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं और स्वभाव में भी नरम है इसलिए जनता उन्हें किशनगढ़ से चुनकर विजयी बनाना चाहती है और मातादीन धौलपुरिया जनता की सभी परेशानियों को भी खत्म करना चाहते हैं. इन्हें अपना बहुमूल्य वोट देकर विजई बनाएं.

नंदा राम :- नंदा राम ग्राम झाग. तहसील रूपनगढ़ जिला अजमेर से चुनाव लड़ रहे हैं नंदराम भी बेहद कर्मठ उम्मीदवार है वह भी जनता के बीच में अपना एक अलग ही पहचान बना रखी है जनता चाहती है कि इस बार नंदाराम ही उनके उम्मीदवार बने और विजयी हो नंदराम जनता के बीच में बेहद प्रचलित है और कहीं ना कहीं इस बात का उन्हें फायदा भी मिलेगा. इनका चुनाव चिन्ह हाथ है और यह कांग्रेस के उम्मीदवार है.

रामदयाल :- रामदयाल, पता शंकरपुरा वार्ड नंबर 3 टॉक पार्टी बहुजन समाज पार्टी चुनाव चिन्ह हाथी रामदयाल एक बेहद ही अच्छे कार्य करता है और वह सभी परेशानियों को जल्द से जल्द हल करने की क्षमता रखते हैं वह जनता की जो भी मुसीबतों होती हैं उनका सामना करते हैं और उन्हें डटकर समस्या का समाधान बताते हैं.

विकास चौधरी :- विकास चौधरी ग्राम तिलोनिया तहसील किशनगढ़ पार्टी बीजेपी चुनाव चिन्ह कमल विकास चौधरी पहले भी उम्मीदवारों के रूप में चुने जा चुके हैं और इस बार भी वह उम्मीदवार के रूप में चुने गए हैं इनका जनता के बीच में बहुत अच्छा समर्थन है इसलिए इस बार इनका भी जीतना कहीं ना कहीं तय लग रहा है इन्हें अपना बहुमूल्य वोट देकर विजई बनाएं.

उमराव चौधरी :- उमराव चौधरी जाटों का मोहल्ला अराई जिला अजमेर, आम आदमी पार्टी चुनाव चिन्ह झाड़ू यह भी अजमेर से ही उम्मीदवार चुने गए हैं इन्हें भी अपना कीमती वोट देकर विजई बनाएं यह भी जनता के बीच में एक अच्छे कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं इस बार इन्होंने जनता के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और जहां तक है यह चुनाव में बाजी की मार देंगे.

ऐसी ही राजनीतिक खबरों के लिए देखते रहिए और पढ़ते रहिए भास्कर जगत न्यूज़ और हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कीजिए, bhaskar jagat

Check Also

Ram Mandir big verdict continues "One way decision"?

राम मंदिर बड़ा फैसला जारी “एक तरफ़ा हुआ फैसला” ?

अयोध्या राम मंदिर पर बड़ा फैसला आ चुका है सभी व्यक्तियों ने अपना पक्ष रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *