Breaking News
Home / देश-दुनिआ / अब इस पार्टी ने भी किया अगली सरकार बनाने का वादा

अब इस पार्टी ने भी किया अगली सरकार बनाने का वादा

Now this party has also promised to form the next government
Now this party has also promised to form the next government

यरुशलम 10 अप्रैल :- इजरायल के संसदीय चुनाव में प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गेंट्ज ने मंगलवार रात जीत घोषणा की। इस मौके पर श्री गेट्ज ने इजरायल को एकजुट करने और ‘सभी का प्रधानमंत्री’ होने का संकल्प लिया। श्री गेंट्ज ने तेल अवीव में अपनी नवगठित सेंट्रिस्ट पार्टी ब्लू एंड व्हाइट के मुख्यालय में कहा ‘यह इजरायल के लिए 1 ऐतिहासिक दिन है’। इस दौरान सैकड़ों समर्थक जय जय कर रहे थे और नारे लगा रहे थे, ‘अगला प्रधानमंत्री आ रहा है‘!

उन्होंने कहा, ” मैं सभी का प्रधानमंत्री बनूंगा न कि सिर्फ उन लोगों के लिए नहीं जिन्होंने मुझे वोट दिया। हम सभी को यह सोचने की जरूरत है कि हम एक साथ कैसे काम कर सकते हैं, कैसे हम सभी को चर्चा में ला सकते हैं।”
सेना के पूर्व प्रमुख एवं राजनीतिक नवागंतुक श्री गेंट्ज ने कहा कि इजरायल के लंबे समय से सेवा कर रहे अयोग्य प्रधानमंत्री को पद छोड़ने की आवश्यकता है।

उन्होंने इजरायल में अगली सरकार बनाने का वादा करते हुए कहा, ”हम इजरायल की उनकी सेवा के लिए बेंजामिन नेतन्याहू को धन्यवाद देना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा मतदाताओं की इच्छा का सम्मान किया जाना चाहिए। इजरायल के 3 मुख्य टीवी चैनलों पर चुनाव बाद सर्वेक्षणों के नतीजों में विरोधाभास दिखाया गया एक के सर्वेक्षण नतीजा में श्री गेंट्ज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को शानदार जीत का संकेत मिला जबकि 2 अन्य में टाई दिखाया गया। श्री गेंट्ज और श्री नेतन्याहू दोनों ने संसदीय चुनाव में जीत के दावे किये थे।
आधिकारिक परिणाम की घोषणा बुधवार सुबह होने की उम्मीद है।

Check Also

What will be the end of the world on April 29, let's go?

क्या 29 अप्रैल को होगा दुनिया का अंत, आईए जाने?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के कुछ ऐसे रहस्यमई राज …