Breaking News
Home / राजनीती / सिविल लाईन में गूंज रहा है प्रताप सिंह खाचरियावास का नाम

सिविल लाईन में गूंज रहा है प्रताप सिंह खाचरियावास का नाम

Pratap Singh Khachariyasan's name is echoing in the Civil Lines
Pratap Singh Khachariyasan's name is echoing in the Civil Lines

जयपुर :- सिविल लाइन विधानसभा से कांग्रेस की ओर से प्रताप सिंह खाचरियावास और बीजेपी की ओर से अरुण चतुर्वेदी उम्मीदवार चुने गए हैं लेकिन अभी केवल सिविल लाइंस विधानसभा से कांग्रेस की मुहूर्त प्रताप सिंह खाचरियावास का ही नाम ज्यादा सुनाई आ रहा है क्योंकि प्रताप सिंह की रैलियों में अधिकतर लोग जुड़ चुके हैं और उन्हें बहुत अच्छा सहारा दे रहे हैं इस तौर पर तो लग रहा है कि आने वाले चुनाव में प्रताप सिंह खाचरियावास की जीत ही पक्की है क्योंकि उन्होंने सभी व्यक्तियों से अपना परिचय किया और उनके बारे में जाना और उनकी दिक्कतों को पूछा और उनके बाद में उनका हाल भी किया प्रताप सिंह खाचरियावास को सिविल लाइंस विधानसभा के लोग वापस लाना चाहते हैं क्योंकि वह बहुत अच्छा उम्मीदवार है.

जनता से पूछे गए सवालों में जनता ने कहा कि इस बार होगी कांग्रेस की सरकार क्योंकि कई जगह कांग्रेस के ऐसे युवा और जोशीला नेता है कि उनकी जीत पक्की है और उनमे में काम करने का जोश है. प्रताप सिंह खाचरियावास जहां तक है वहां तक इस बार वह सिविल लाइन विधानसभा के विधायक बन सकते हैं क्योंकि हाल ही में देखी गई रैली में उनके पास बहुत ज्यादा संख्या में लोग थे और बढ़-चढ़कर नारे लगा रहे थे प्रताप सिंह खाचरियावास का इसी तरह से लगातार खुद का प्रोत्साहन गणना उनके लिए आगे चुनावों में चलकर बहुत लाभदायक होगा प्रताप सिंह खाचरियावास एक अच्छे उम्मीदवार होने के साथ-साथ वह एक अच्छे आदमी भी है और वह हर किसी व्यक्ति की मदद करते हैं इसलिए सिविल लाइन विधानसभा का हर व्यक्ति चाहता है कि इस बार प्रताप सिंह खाचरियावास ही विधायक के रुप में वहां आए और लोगों की समस्या का समाधान करें.

अगर आप प्रताप सिंह खाचरियावास को जिताना चाहते हैं और उनसे संबंधित हर खबर पढ़ना चाहते हैं तो पढ़ते रहिए भास्कर जगत न्यूज़

Check Also

Ram Mandir big verdict continues "One way decision"?

राम मंदिर बड़ा फैसला जारी “एक तरफ़ा हुआ फैसला” ?

अयोध्या राम मंदिर पर बड़ा फैसला आ चुका है सभी व्यक्तियों ने अपना पक्ष रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *