Breaking News
Home / देश-दुनिआ / ताज महल को भी राजमहल कर दूंगा, योगी आदित्यनाथ ?

ताज महल को भी राजमहल कर दूंगा, योगी आदित्यनाथ ?

ताज महल को भी राजमहल कर दूंगा, योगी आदित्यनाथ ?
ताज महल को भी राजमहल कर दूंगा, योगी आदित्यनाथ ?

नई दिल्ली :- नमस्कार दोस्तों आज हम आपके पास एक ऐसा मुद्दा लेकर आए हैं जिसे सुन आप भी खुश हो जाएंगे जी हां क्या बीजेपी और क्या कांग्रेस यह आप सब जानते हैं राजनीति एक बहुत बड़ा खेल है जिसे हर कोई नहीं खेल सकता और जो इसमें एक बार आ जाता है वह इस का राजा होता है राजनीति में आए कई लोग जैसे नरेंद्र मोदी योगी आदित्यनाथ और वसुंधरा गांधी अमित शाह जैसे बड़े दिग्गज आज राजनीति में राज कर रहे हैं यह लोग राजनीति के बहुत बड़े कलाकार हैं इनको हराना हर किसी के बस की बात नहीं है जहां हम बात कर रहे हैं बीजेपी की तो वहां यह दिग्गज है लेकिन दूसरी साइड कांग्रेस है उसमें भी कई दिग्गजों जैसे राहुल गांधी सोनिया गांधी इंदिरा गांधी डॉक्टर मनमोहन सिंह अशोक गहलोत जैसे बड़े दिक्कत इस राजनीति में है यह लोग अपने आप में ही एक बहुत बड़ी मिसाल है जिन्होंने राजनीति को और अपनी पार्टी को इतना आगे पहुंचाया है.

आज हम बात कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ की योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को हुआ योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर है योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश में सरकार आने के बाद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला क्योंकि वहां पर जुर्म की दुनिया का योगी आदित्यनाथ ने खात्मा कर दिया था. योगी आदित्यनाथ को लोग उत्तर प्रदेश में भगवान की तरह पूजते हैं और इनकी लंबी उम्र की मनोकामना करते हैं हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने कई ऐसे बदलाव की है जिसे लोग सुनकर और देख कर काफी अचंभित हुए.

योगी आदित्यनाथ ने हुमायूंपुर को हनुमान पुर कर दिया है और इस्लामपुर को ईश्वरपुर कर दिया है. और योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं हिंदू हूं और हिंदुओं की तरह ही काम करूंगा मैं सभी अंग्रेजों के नाम को मिटा दूंगा और अपने भारतीय संस्कृति के नाम लिखूंगा अब मैं ताज महल को भी राज महल के नाम से कर दूंगा जिससे लोगों में भारत के लिए एक अलग पहचान होगी और भारत भी पुरानी चीजों के बारे में जाना जाएगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह है ना हिंदू ना मुस्लिम किसी में भी भेदभाव नहीं चाहते उनके लिए सब एक समान है. वह सभी को एक जैसा प्यार करते हैं जहां एक और हिंदू खड़ा हो और एक और मुसलमान खड़ा हो तो वह दोनों के साथ ही व्यवहार बनाएंगे ना कि मुसलमान को छोड़ हिंदू के साथ. जब मुगलों के समय कई नाम बाजारों के चेंज किए गए जैसे माया बाजार को मुगल बाजार किया गया था. तो योगी आदित्यनाथ ने उसे वापस बदलकर माया बाजार ही कर दिया यह हिंदुस्तान की एक बहुत बड़ी पहचान है और यहां भारतीय बसते हैं इसलिए भारत में कोई भी मुगल नाम से पहचाना नहीं जाएगा सबको भारतीय रूप दिया जाएगा जैसे मैं ताज महल को राज महल बना दूंगा.

योगी आदित्यनाथ का यह जवाब लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है और सभी लोग इनके इस काम से बहुत ही खुश हैं और इनकी लंबी उम्र की प्रशंसा और कामना कर रहे हैं.

Check Also

What will be the end of the world on April 29, let's go?

क्या 29 अप्रैल को होगा दुनिया का अंत, आईए जाने?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के कुछ ऐसे रहस्यमई राज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *