Breaking News
Home / राजनीती / अवन्ति मीणा की जीत व हार की दो अहम वजह, जाने क्या

अवन्ति मीणा की जीत व हार की दो अहम वजह, जाने क्या

Two important reasons for the victory and defeat of Avanti Meena
Two important reasons for the victory and defeat of Avanti Meena

बस्सी :- बस्सी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अवन्ति मीणा आज पूरे बस्सी में दौरा करने निकली निर्दलीय उम्मीदवार अवन्ति मीणा का जनसमर्थन काफी देखने वाला था उनके साथ काफी जनता का सैलाब था अवन्ति मीणा ने घर-घर जाकर लोगों से उनकी परेशानी के बारे में पूछा और जानकारी ली लेकिन क्या अवन्ति मीणा इस बार विजय हो पाएंगी इसका पता दो बातों से चलता है अगर वह विजय होती है तो उसके यह दो कारण होंगे और अगर वह हारती है तो उसके यह दो कारण होंगे.

विजयी होने के दो अहम कारण :-

1 . अवन्ति मीणा का विजय होना तय है क्योंकि वह पूरे बस्सी शहर में आज एक जाना माना नाम बन चुकी है अवन्ति मीणा का विजय होना इसलिए भी तय है क्योंकि अभी उनके पास सबसे ज्यादा लोग है और वह सबकी पसंदीदा उम्मीदवार भी है उनकी रैलियों में और उनके साथ बहुत सारे समर्थक देखे जाते हैं जिससे लगता है कि इस बार वह ही विजयी होगी.

2 . अवन्ति मीणा का विजय होने का एकमात्र अहम कारण यह है कि वह जनता के बीच में ज्यादा समय बिताती है क्योंकि वह जनता को अपनी ओर आकर्षित रखती हैं और उनके पीछे पूरा जनसैलाब रहता है अवन्ति मीणा का साथ हर व्यक्ति चाहता है क्योंकि अवन्ति मीणा एक अच्छी कार्यकर्ता है और बस्सी की जनता उन्हें बस्सी विधानसभा से चुनना भी चाहती हैं और वह अवन्ति मीणा को विजई बनाना चाहते हैं.

अवंति मीणा के हारने के दो अहम कारण :-

1 . अवन्ति मीणा के हारने के दो अहम कारण यह भी हो सकते हैं कि अवन्ति मीणा ज्यादा सोशल नहीं रहती और वह मीडिया से भी कम रूबरू होती है जहां तक हमने उनके यूट्यूब पर या सोशल मीडिया पर उनके वीडियो या फोटोज  देखे तो वह काफी पहले कहते हैं जिससे उन्हें इतना फायदा नहीं मिल पाएगा और सोशल मीडिया के माध्यम से ही सभी कार्य पूर्ण होते हैं.

2 . आजकल सभी व्यक्ति सोशल मीडिया पर छाया हुआ है इसी कारण सभी पॉलीटिशियंस भी मीडिया या सोशल मीडिया के जरिए ही प्रचलित है लेकिन अवन्ति मीणा ने ऐसा कुछ भी नहीं किया वह सोशल मीडिया और मीडिया पर इंटरव्यू नहीं है जिसके कारण अवन्ति मीणा का कुछ प्रतिशत हारना भी निश्चित होगा चाहे आज अगर मोदी है या वसुंधरा है वह सोशल मीडिया की ही देन है वैसे ही अवन्ति मीणा को भी सोशल मीडिया से जुड़कर अपने सभी काम करने चाहिए जो कि सोशल मीडिया उनका बहुत कमजोर है इसके चलते उन्हें हार का मुंह भी देखना पड़ सकता है.

यह थे अवन्ति मीणा के 2 जीतने और हारने के महत्वपूर्ण कारण ऐसी ही राजनीतिक खबरों के लिए बने रहिए और पढ़ते रहिए भास्कर जगत न्यूज़।

Check Also

Ram Mandir big verdict continues "One way decision"?

राम मंदिर बड़ा फैसला जारी “एक तरफ़ा हुआ फैसला” ?

अयोध्या राम मंदिर पर बड़ा फैसला आ चुका है सभी व्यक्तियों ने अपना पक्ष रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *