Breaking News
Home / राजनीती / इस बार कौन मारेगा बाजी प्रतापसिंह खाचरिवास या अरुण चतुर्वेदी, कमेंट करके बताएं

इस बार कौन मारेगा बाजी प्रतापसिंह खाचरिवास या अरुण चतुर्वेदी, कमेंट करके बताएं

Who will beat Baji Pratap Singh Khacharivas or Arun Chaturvedi this time, comment and tell
Who will beat Baji Pratap Singh Khacharivas or Arun Chaturvedi this time, comment and tell

जयपुर :- विधानसभा के चुनाव आने वाले हैं और सभी पार्टी के लोगों को पार्टी के टिकट भी मिल चुके हैं और सभी उमीदवार अपनी तैयारी में लग चुके हैं लेकिन इसमें बहुत कम ऐसे होंगे जो जीतेंगे और बाकियों को हार का सामना करना पड़ेगा लेकिन कई जगह ऐसी स्थिति है जहां एक और कांग्रेस और दूसरी और बीजेपी दोनों के ही टक्कर के उम्मीदवार है.

आज हम बात करते हैं सिविल लाइन विधान सभा की जी हां सिविल लाइन विधानसभा बहुत जानी-मानी विधानसभा मानी जाती है क्योंकि यहां पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी निवासी स्थान है इसलिए यह सभी विधानसभा क्षेत्रों में से एक अहम विधानसभा क्षेत्र है.

इस बार यहां से विधायक के चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी की ओर से अरुण चतुर्वेदी और कांग्रेस की ओर से प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट मिला है लेकिन इसमें किसकी विजय होगी वह जनता के हाथ में है.

प्रताप सिंह खाचरियावास :- कांग्रेस के उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास को इस बार सिविल लाइंस की ओर से टिकट मिली है और वह इस बार विधायक के रुप में चुनाव लड़ेंगे जनता से पूछे गए सवाल के अनुसार जनता ने बताया कि वह इस बार प्रताप सिंह खाचरियावास को ही विधायक के रुप में चुनेंगे क्योंकि बीजेपी ने पिछले समय कुछ भी ऐसा काम नहीं किया.

जिससे जनता उन्हें अपना बहुमूल्य वोट दें और उन्हें विजई बनाएं इसलिए वह चाहते हैं कि वह प्रताप सिंह खाचरियावास को जिता कर अपनी उम्मीदें पूरी करें और प्रताप सिंह खाचरियावास लोगों के हर कार्य में शामिल होते हैं और सभी के सुख-दुख को बांटते हैं इसलिए इस बार सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र की जनता प्रताप सिंह खाचरियावास को विधायक बनाना चाहती है.

अरुण चतुर्वेदी :- अरुण चतुर्वेदी भी एक बीजेपी का बहुत जाना माना नाम है इन्होंने भी सिविल लाइन विधानसभा से टिकट लिया है और जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं कोई ना कोई कमी ऐसी रह जाती कि वह दूसरा दल उस कमी को पूरी करके जीत जाता है जहां एक और कांग्रेस से प्रताप सिंह खाचरियावास है

वहीं दूसरी ओर बीजेपी से अरुण चतुर्वेदी दोनों ही एक दूसरे से कम नहीं है अरुण चतुर्वेदी के भी बहुत सारे चाहने वाले हैं जो चाहते हैं कि इस बार भी वह विधायक के रुप में अरुण चतुर्वेदी को चुने और उन्हें अपना मत दें लोगों का कहना है कि वह सबसे अच्छे उम्मीदवार है और लोगों को अच्छा लगा कि उन्हें सिविल लाइन विधानसभा से टिकट मिली.

जहां एक और बीजेपी के अरुण चतुर्वेदी शेर हैं तो वहीं दूसरी और कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास सवा सेर है दोनों का कोई मुकाबला नहीं है दोनों ही अपने आप में एक दिग्गज खिलाड़ी हैं तो इस बार देखते हैं आखिर किसकी होगी विजय प्रताप सिंह खाचरियावास या अरुण चतुर्वेदी आप भी अपना बहुमूल्य वोट अपने चाहने वाले को और जो आप की रक्षा व सुरक्षा कर सके उसे ही दें.

और हमें कमेंट करके बताएं कि आप इस बार किसको सिविल लाइंस विधानसभा में लाना चाहते हैं ऐसी ही राजनीतिक खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए भास्कर जगत न्यूज़

Check Also

Ram Mandir big verdict continues "One way decision"?

राम मंदिर बड़ा फैसला जारी “एक तरफ़ा हुआ फैसला” ?

अयोध्या राम मंदिर पर बड़ा फैसला आ चुका है सभी व्यक्तियों ने अपना पक्ष रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *