Breaking News
Home / देश-दुनिआ / 2019 में आप किसकी सरकार चाहते है. बीजेपी या कांग्रेस

2019 में आप किसकी सरकार चाहते है. बीजेपी या कांग्रेस

Whose government do you want in 2019? BJP or Congress
Whose government do you want in 2019? BJP or Congress

नई दिल्ली :- 2019 में आने वाली सरकार क्या आपको पता है कौन सी होगी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपने आप में एक बड़े नाम है जहां एक और शेर है तो वहीं दूसरी ओर सवा शेर हैं दोनों पार्टी में युवा नेता और जोश से भरे लोग हैं लेकिन उससे कुछ नहीं होता जब तक जनता अपने उम्मीदवार नहीं चुनती जब तक कोई भी राजनीति नहीं जीत सकता है. चाहे वह बीजेपी हो या कांग्रेस इस बार जनता के हाथ में है. उनका अधिकार कि वह वापस नरेंद्र मोदी यानी बीजेपी की सरकार लाना चाहते हैं या फिर राहुल गांधी कांग्रेस की सरकार लाना चाहते हैं.

बीजेपी :- जहां एक और बीजेपी ने इतने अच्छे अच्छे काम की है और मोदी सरकार ने कई ऐसे अभियान चलाए जिससे भारत को तरक्की मिली और कालाबाजारी बंद हुई. वहीं स्वच्छ भारत अभियान और मोदी द्वारा चलाए जाने वाले कई अभियान थे जी ने लोगों ने सराहा और 2019 में भी मोदी को ही लाने की आशा करते हैं.

कांग्रेस :- कांग्रेस सरकार ने भी अपने समय में बहुत बड़े-बड़े और अच्छे काम किए उन्होंने लोगों के मन में अपना भाव बढ़ाया और उन्हें सहारा दिया कांग्रेस सरकार में भी काफी युवा नेता है जैसे राहुल गांधी सचिन पायलट अशोक गहलोत और भी अन्य वैसे प्रताप सिंह खाचरियावास.

कांग्रेस का कहना है जहां पहले लोगों को समय पर सब कुछ उपलब्ध हो जाता था वह मोदी सरकार के आने के बाद नहीं हो पा रहा यह कहीं ना कहीं सच है क्योंकि जैसे ही बीजेपी सरकार ने कालाबाजारी पर रोक लगाई और रातों-रात नोट बंदी की उसके कारण पूरा मार्केट हिलसा गया है जिसके कारण लोगों में तनाव पाया गया क्योंकि मार्केट खत्म होने के बाद लोगों के पास पैसा नहीं है और वह एंप्लोई यों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं.

2019 किसकी सरकार :-

यह जनता के हाथ में है कि वह 2019 में किसकी सरकार लाना चाहती है जहां एक और बीजेपी में मोदी है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में राहुल गांधी और अशोक गहलोत जैसे दिग्गज खिलाड़ी यह राजनीति में 75 सालों तक राज करते हैं लेकिन मोदी भी बहुत ज्यादा अनुभवी है और वह भी राजनीति के बारे में बहुत कुछ जानते हैं.

इस बार जनता की आवाज :-

इस बार जनता की आवाज यह है कि हम मोदी को तो लाएंगे लेकिन वसुंधरा राजे को नहीं लाएंगे क्योंकि वसुंधरा राजे के प्रति सभी लोग नाराज हैं क्योंकि वसुंधरा राजे ने किसी भी व्यक्ति का कोई भी कार्य नहीं किया है और किसी के प्रति कोई अभियान में शामिल भी नहीं हुई है वह तो कहने की बात है कि वह चुनाव आने के समय वह दिखावा कर रही है और अपने आप को वापस 2019 में लाना चाहती हैं.

जनता का फैसला :-

इस बार जनता वापस से बीजेपी सरकार चुनना चाहती है क्योंकि कांग्रेस के समय हमारे पास में इतनी ज्यादा हत्यार नहीं थे और हमारे पास इतनी सुविधाएं नहीं थी जैसे ही बीजेपी सरकार आई और उसने नरेंद्र मोदी आए तो उन्होंने भारत को नए नए हथियार दिए और कई सारी ऐसी तकनीकें दी जिससे अब भारत एक मजबूत देश बन चुका है और इससे लड़ने में आम देश कतराते हैं मोदी का यह काम लोगों के लिए सराहनीय है और लोग इस बार भी मोदी की ही सरकार चाहते हैं.

Check Also

These areas in Jaipur are still getting corona positive, go?

जयपुर में इन इलाकों में मिल रहे है अभी भी कोरोना पॉजिटिव, जाने?

आजकल पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर है आज पूरी दुनिया में किसी भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *