Breaking News
Home / देश-दुनिआ / गणतंत्र दिवस के भारत के न्योते को ट्रंप ने ठोकर क्यों मारी

गणतंत्र दिवस के भारत के न्योते को ट्रंप ने ठोकर क्यों मारी

Why did India's Republic Day celebration strike by Trump?
Why did India's Republic Day celebration strike by Trump?

नई दिल्ली :- आज हर तरफ भारत में यही खबर चल रही है कि आखिर क्यों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के गणतंत्र दिवस पर आगमन के न्योते को नकारा. लेकिन भारत और अमेरिका तो बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और डोनाल्ड ट्रंप से पहले रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल होते थे लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा क्यों नहीं किया आइए जानते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के गणतंत्र दिवस के आगमन को इसलिए ठुकराया क्योंकि अभी सर्दियों में स्टेट ऑफ द यूनियन ऐड्रेस भी प्रभावित है जिसके चलते वह कहीं नहीं आ जा सकते उनका कहना है कि यह इनका महत्वपूर्ण कार्य है इस कारण वह अपना देश छोड़कर नहीं आ सकते.

लेकिन हमारे सूत्रों के अनुसार यह पता चला है कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा थे तब वह भी गणतंत्र दिवस पर दो बार आए थे उस समय भी स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस लागू था क्या उन्हें इसी से कोई दिक्कत नहीं हुई जो वह आने का बहाना बराक ओबामा मैं यह सब कुछ साइड में रखकर भारत की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए हैं वह गणतंत्र दिवस पर शामिल हुए थे और डोनाल्ड ट्रंप ने यह न्योता नकार दिया.

डोनाल्ड ट्रंप का नकारने का मुख्य कारण था स्टेट ऑफ द यूनियन ऐड्रेस.

आज हर जगह खबरों में छाया हुआ है कि आखिर क्यों नकारा डोनाल्ड ट्रम ने भारत का न्योता यह पहला वेब न्यूज़ चैनल है जो बता रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने आखिर क्यों नकारा भारत का न्योता गणतंत्र दिवस के आगमन पर.

और हमारी हर लेटेस्ट खबर के लिए बने रहिए भास्कर जगत पर यह है लाखों लोगों का भरोसा और उन्हीं लाखों लोगों के चुने हुए लोगों की नई पहचान.

Check Also

What will be the end of the world on April 29, let's go?

क्या 29 अप्रैल को होगा दुनिया का अंत, आईए जाने?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के कुछ ऐसे रहस्यमई राज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *