Breaking News
Home / लाइफस्टाइल / Kiss करने का सही अच्छा तरीका सीखे

Kiss करने का सही अच्छा तरीका सीखे

Learn the perfect way to kiss
Learn the perfect way to kiss

आज कल हर कोई व्यक्ति किस करने के चककर में रहता है और वह जल्दी के कारण कुछ ऐसी गलतियां कर बैठता है जिससे लड़की नाराज या परेशान होकर चली जाती है तो आइए आज हम आप को बताते है की कैसे आप सामने वाली लड़की को किस करे जिससे सामने वाली लड़की खुश हो जाए. प्यार के एहसास को इजहार करने के लिए किस(चुम्बन) का सहारा लिया जाता है।

किस करने के बाद दोनों ही साथियों के बीच में एक ऐसा रिश्ता बनता है जो उनको भावनात्मक रूप से जोड़े रखता है। किस के दौरान भावनाओं का सैलाब शरीर के अंदर उमड़ने लगता है। इसके अलावा शरीर में उत्तेजना के स्तर को बढ़ाने के लिए भी किस काफी करगार होती है।तो चलिए जानते हैं कि किस क्या है और किस तरह से इसे करना चाहिए।

किस करने के कई रूप होते है

माथे पर किस :- किसी रिश्ते की शुरुआत करने के लिए आप माथे पर किस कर सकते हैं। ध्यान रहें कि किसी से दोस्ती होने पर ही इस तरह की किस करें। यह रिश्ते के प्रति आपकी अच्छी भावनाओं को दिखाती हैं।

हाथों पर किस :- साथी के हाथों की हथेली के पीछे वाले हिस्से पर किस (चुम्बन) करना बेहद ही खास होता है। यह आपके रिश्ते में छिपी अंतरंगता को दिखाती है।

एस्किमो किस :- इसमें दोनों ही साथी एक दूसरे की नाक से नाक को धीरे-धीरे रगड़ते हैं। यह किस खास तौर पर ठंड वाले इलाकों में देखी जाती है। अकसप मां-बाप बच्चों के साथ भी इस तरह की किस करते हैं।

सिगंल लिप किस :- इस तरह के चुम्बन में आप अपने साथी के ऊपर या नीचे के किसी एक होंठ पर ही किस करते हैं। यह किस बताती है कि आप अपने साथी में किस कदर खो गए हैं।

कान पर किस :- कान पर किस करना भी अपने आप में गजब का एहसास है। कान पर किस करने से कोई भी जल्द ही उत्तेजित हो जाता है। इसमें आपको साथी के कान के नीचले हिस्से पर प्यार से किस करना होगा और हल्का-हल्का कटना भी होगा। इस तरह की किस मुख्य रुप से प्रेमियों के बीच देखी जाती है।

लिपलॉक किस :- होठों से साथी के सीधे होठों पर की जानें वाली किस को लिपलॉक किस(चुम्बन) कहते हैं। इस किस में दोनों ही साथियों के होंठ एक दूसरे के होठों के सामने आ जाते हैं। यह किस दोनों ही साथियों के अंदर के प्यार को दिखाती है।

गालों पर किस :- इस तरह की किस में सामने वाला व्यक्ति आपके गालों पर किस करता है। इसका मतलब है कि सामने वाला आपसे बेहद प्यार करता है। कई तरह की संस्कृतियों में व भारतीय बुर्जुग अभिभावक भी अपने बच्चों को इस तरह की किस करके अपने स्नेह और प्रेम को दिखाते हैं।

बंद आंखों पर किस :- इसमें आप एक दूसरे की बंद आंखों पर किस(चुम्बन) करते हैं। प्यार को जताने का यह भी एक बेहद ही कारगर तरीका है। मां अकसर अपने बच्चों के सो जाने पर उनको इस तरह की किस करती है।

बाइट किस :- इसमें आपको किस करने के साथ ही साथी के गालों पर, होठों पर, गर्दन व कानों पर हल्का काटना होता है। यह किस आपके अंदर की गर्माहट को साथी तक पहुंचाने का काम करती है। यह किस शरीर में तेजी से उत्तेजना को बढ़ाती है।

किस सामने वाले को प्यार भरे अहसास को महसूस कराने के लिए की जाती है। इसलिए आपको इस बात पर बेहद ही ध्यान देना होगा कि आप सामने वाले को कैसे किस कर रहें हैं। किस ही वो तरीका है जो सामने वाले के दिल में आपके प्यार की दस्तक दे सकती है। इसके लिए भी एक विशेष तकनीक होती है, चलिए जानते हैं किस करने के सही तरीके के बारे में।

अपने होठों को मुलायम रखें :- किस करने से पहले इस बात पर जरूर ध्यान दें कि आपके होंठ मुलायम हैं भी या नहीं। अगर आपके होंठ मुलायम नहीं हैं तो इसको मुलायम बनाने के लिए कुछ उपाय अपनाएं, क्योंकि मुलायम होंठ ही आपके दिली की बात को सामने वाले तक पहुंचा पाएंगे।

धीरे-धीरे किस करें :- चुम्बन करते समय आपको एकदम से उतावलापन नहीं दिखाना चाहिए। सामने वाले से किस करते समय हल्के-हल्के अपने होठों को उनके शरीर पर छूते हुए किस करें। साथ ही ध्यान रखें कि किस करते समय ज्यादा आवाज न करें। इससे आप दोनों के अंतरंग पलों में बाधा आती है। साथी के होठों को ज्यादा चूसने या चाटने की गलती न करें।

अपनी लार पर काबू करें :- जब आप किस करने वाले हों तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके मुंह में ज्यादा लार न आए। इससे साथी को खराब लग सकता है। किस के दौरान अगर ऐसा हो भी जाए तो थोड़ी देर के लिए किस से हट लार कुल्ला कर लें और फिर किस करें।

सांस लेना न भूलें :- कई लोग किस करते समय इतने खो जाते हैं कि वो सांस लेना तक भूल जाते हैं। अगर आप बेहतर और लंबे समय तक किस करना चाहते हैं तो नाक से सांस लेते रहें और अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहें हैं तो आप बीच में थोड़ा रूक कर गहरी सांस लेने के बाद ही फिर से साथी को किस करें।

Check Also

These Miraculous Benefits Of Turmeric Are Hardly Known To You

हल्दी के ये चमत्कारी फायदे शायद ही आप जानते होंगे

हल्दी एक भारतीय औषधीय पौधा है जिसका हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है जिसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *