Breaking News
Home / देश-दुनिआ / दिवाली के पीछे के राज जो नहीं जानते होंगे आप

दिवाली के पीछे के राज जो नहीं जानते होंगे आप

The Secrets That You Do not Know About Diwali
The Secrets That You Do not Know About Diwali

जयपुर :- नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं आखिर क्यों मनाई जाती है दीपावली वैसे तो सभी बड़े बुजुर्ग लोगों को पता होगा कि आखिर क्यों मनाई जाती दीपावली लेकिन जो अभी की जनरेशन और अभी के लोग हैं वह दीपावली का अर्थ नहीं जानते हैं और वह सिर्फ पटाखे जलाने और मिठाई खाने को ही दीपावली मानते हैं तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि दीपावली क्यों मनाई जाती है.

दीपावली :- दीपावली भारत का एक बेहद ही प्रसिद्ध त्योहार है यह त्योहार राम जी के रावण के वध करने के रूप में मनाया जाता है इस त्यौहार को सभी लोग बड़ी खुशी और धूमधाम से मनाते हैं लोग बाग इस त्यौहार के दिन अपने घरों में साफ सफाई और नई-नई चीजें खरीदते हैं.

क्यों मनाई जाती है:-

दीपावली का त्यौहार किस लिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर उसके चंगुल से सीता माता को छुड़ाया था और अयोध्या लौटे थे अयोध्या लौटने के पश्चात ही अयोध्या में सभी लोगों ने अपने घरों में दीपक जलाए और फूल मालाएं श्री राम और उनके भाई लक्ष्मण और सीता माता पर फूल बरसाए इसलिए हम दीपावली मनाते हैं दीपावली लोगों के लिए बेहद ही खूबसूरत त्योहार है इस दिन को लोग अपनी खुशी अनुसार मनाते हैं इस दिन सभी लोग अपने घर में दीपक जलाते हैं और घरों में मिठाइयां बांटते हैं

किन किन भगवानों की पूजा होती है:-

इस दिन वैसे तो सभी ही भगवानों की पूजा की जाती है लेकिन इस खास अवसर पर मां लक्ष्मी मां सरस्वती और भगवान श्री गणेश जी की पूजा की जाती है यह हर किसी विशेष पूजा में सबसे पहले पूछे जाने वाले भगवान है मां लक्ष्मी जी की पूजा पर घर में लक्ष्मी का वास होता है भगवान श्री गणेश की पूजा पर घर में कोई भी विघ्न नहीं आता और सारे संकट टल जाते हैं 4 मा सरस्वती जी की पूजा इसलिए की जाती क्योंकि घर में सरस्वती का और गले में सरस्वती का वास होता है इसलिए इस दिन तीनों भगवानों की पूजा की जाती है.

कैसे मनाई जाती है दीपावली:-

दीपावली लोग अपने अपने तरीके से मनाते हैं गरीब आदमी एक कटोरी मिठाई और अपने आप को साफ सुथरा रखकर दीपावली मनाता है वही पैसे वाले लोग अपने घरों में मिठाईयां लाते हैं पटाखे जलाते हैं और भी कई सारी चीजें करते हैं लेकिन दीपावली सबको बराबर का त्योहार बनाने का हक देती है दीपावली सबके लिए बराबर होती है इस दिन भगवान की कृपा सब पर बनी रहती है.

इस दिन अमीर हो या गरीब पैसे वाला हो या बिना पैसे वाला सभी लोग एक दूसरे के गले लगते हैं और खुशी की कामना करता है इस दिन सभी के घर में लक्ष्मी का वास होता है और सभी लोगों का मन प्रसन्न होता है इस दिन लोग घर में साफ सफाई रखते हैं और नए-नए वस्त्र पहनकर लोगों के घर जाकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं और उन्हें मिठाइयां भी बांटते हैं जिससे उनका मुंह मीठा कराया जाए.

Check Also

These areas in Jaipur are still getting corona positive, go?

जयपुर में इन इलाकों में मिल रहे है अभी भी कोरोना पॉजिटिव, जाने?

आजकल पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर है आज पूरी दुनिया में किसी भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *