Breaking News
Home / लाइफस्टाइल / गुलाब जल के अनोखे फायदे जाकर आप भी हो जाएंगे हैरान

गुलाब जल के अनोखे फायदे जाकर आप भी हो जाएंगे हैरान

You will also be surprised by the unique advantages of rose water
You will also be surprised by the unique advantages of rose water

आप गुलाब जल आसानी से बाजार से ला सकते हैं। आप चाहे तो गुलाब जल घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। घर पर गुलाब जल बनाने के लिए आपको गुलाब की 4 से 5 पंखुड़िया लेनी होगी और उसे पानी में उबाल आने तक गर्म करना है। फिर पानी को ठंडा कर कर बोतल में घर ले। गुलाब जल के अनेकों फायदे हैं। गुलाब जल भी गंगा जल की तरह कई सालों तक खराब नहीं होता। आइए जानते हैं गुलाब जल के कुछ महत्वपूर्ण फायदे।

गुलाब जल का प्रयोग आप झुर्रियां में कर सकते हैं। कई महिलाएं और पुरुष यह बात पढ़ कर मुस्कुराने लग गए होंगे। जी हां, आपने सही सुना गुलाब जल झुर्रियां कम करने में मदद करता है। गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का लेप बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झुर्रियां कम होती है।

1. गुलाब जल का औषधीय प्रयोग कान के दर्द में भी किया जा सकता है।

2. आज के इस तकनीकी जमाने में आंखों पर जोर पड़ना लाजमी है। ऐसे में गुलाब जल का आंखों में डालने पर आंखों में ठंडक और राहत मिलेगी‌।

3. आज के इस कड़कती धूप में सर दर्द होना बहुत ही आम बात है। परंतु गुलाब जल के इस प्रयोग से आप सर दर्द से आराम पा सकते हैं। एक कपड़े को गुलाब जल में भिगोकर अपने सर पर रख ले। कुछ ही देर में आपको लगेगा ही नहीं कि आपको सर दर्द था।

4. गुलाब जल सनबर्न से भी सुरक्षा प्रदान करता है। इस कड़कती धूप में बाहर जाने से पहले गुलाबजल की कुछ बूंदें अपने शरीर पर छिड़क लें ।

You will also be surprised by the unique advantages of rose water
You will also be surprised by the unique advantages of rose water

5. यह आपको सनबर्न से प्रोटेक्ट करेगा।

6. अगर कभी गलती से आपका हाथ जल गया हो तो गुलाब जल आपके घाव को ठंडक देगा।

7. गुलाब जल की मदद से आप कील मुहांसों से भी छुटकारा पा सकते हैं। सुंदर त्वचा पाने के लिए महिलाएं और पुरुष ना जाने क्या-क्या करते हैं।

8. गुलाब जल के नियमित प्रयोग से ना केवल आप कील मुंहासों से छुटकारा पाएंगे परंतु एक खूबसूरत त्वचा भी पाएंगे।

9. बालों को मुलायम रखने में भी गुलाब जल बहुत उपयोगी है।

10. रात में सोने से पहले गुलाब जल से सर पर अच्छी मालिश करने पर खूबसूरत व मुलायम बाल मिल सकते हैं।

11. गुलाब जल की मदद से आप अपने चेहरे के दाग धब्बों से भी निजात पा सकते हैं।

यह थे गुलाब जल के अनेकों प्रयोग जो आपको फायदा देंगे।
आशा है यह लेख आपको पसंद आया ।
धन्यवाद

Check Also

These Miraculous Benefits Of Turmeric Are Hardly Known To You

हल्दी के ये चमत्कारी फायदे शायद ही आप जानते होंगे

हल्दी एक भारतीय औषधीय पौधा है जिसका हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है जिसे …