Breaking News
Home / लाइफस्टाइल / कोहनी और घुटनों के कालेपन को करें झट से दूर

कोहनी और घुटनों के कालेपन को करें झट से दूर

Blackness of elbows and knees away from awe
Blackness of elbows and knees away from awe

आप अपने चेहरे को गोरा करने और उस पर निखार लाने के लिए ना जाने क्या-क्या करते हैं परंतु क्या कभी आपने अपनी कोहनी और घुटनों पर ध्यान दिया है।जब भी आप कभी शॉट्स पहनते हैं परंतु अपने घुटनों को देखकर दुखी हो जाते हैं और स्लीवलेस टॉप पहनते हैं परंतु आपके कोहनी का कालापन आपके गेट अप पर पानी फेर देता है। विश्वास मानीये कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। कोहनी और घुटनों को गोरा बनाने के लिए आपको पार्लर जाने की भी जरूरत नहीं है। इस लेख के जरिए हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे ही अपने कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर कर सकते हैं।

नारियल का तेल: नारियल का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है और यह हमारे स्किन टोन को लाइट करने में मदद करता है। नारियल के तेल को नहाने के बाद कोहनी और घुटनों पर लगाने से कोहनी और घुटनों का स्किन टोन लाइट होगा। ऐसा आपको दिन में दो से तीन बार करना चाहिए। नारियल तेल में नींबू का रस मिलाने से और भी फायदा होगा।आप चाहे तो नारियल तेल में अखरोट का पाउडर का भी मिश्रण कर सकते हैं।

नींबू: नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है और डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है। नींबू एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट भी है। यह हमारी स्किन टोन को कम करने में मदद करता है। आप नींबू को आधा काटकर घुटने और कोहनी पर रगड़े और 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें उसके बाद साफ पानी से धो लें। आप नींबू के रस में शहद को भी मिला सकते हैं।तैयार मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाएं और 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। नींबू का प्रयोग करने के बाद कुछ घंटों तक धूप में जाने से बचें।

दही: दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो कि स्किन टोन को लाइट करने में मदद करता है। आप दही में सफेद सिरका मिलाकर प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं। आप इस मिश्रण को प्रभावित जगहों पर लगाएं और सूखने तक इंतजार करें उसके बाद साफ पानी से धो लें।

चीनी: चीनी को आप एक नेचुरल स्क्रब की तरह यूज कर सकते हैं। चीनी ना केवल आपके डेड सेल्स को हटाए गी परंतु आपकी स्किन टोन को भी लाइट करने में मदद करेगी। आप चीनी और ऑलिव ऑयल का मिश्रण बनाकर प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं और स्क्रब की तरह प्रयोग कर सकते हैं। चीनी से तैयार स्क्रिप्ट को आप घुमावदार तरीके से लगाएं।

बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लींजर है और आप इसका प्रयोग पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए कर सकते हैं और यह आप की कोहनी और घुटनों के स्किन टोन को हल्का करने में मदद करेगा। आप बेकिंग सोडा को दूध में मिलाकर प्रभावित जगहों पर लगा सकते हैं इससे असर मिलेगा।

इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप अपने कोहनी और घुटनों के रंग को भी निखार सकते हैं।
आशा है यह लेख आपको पसंद आया ।
धन्यवाद

Check Also

These Miraculous Benefits Of Turmeric Are Hardly Known To You

हल्दी के ये चमत्कारी फायदे शायद ही आप जानते होंगे

हल्दी एक भारतीय औषधीय पौधा है जिसका हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है जिसे …