Breaking News
Home / लाइफस्टाइल / डेंगू के ये लक्ष्ण दिखे तो हो जाए सावधान

डेंगू के ये लक्ष्ण दिखे तो हो जाए सावधान

If these symptoms of dengue are visible, then be careful
If these symptoms of dengue are visible, then be careful

जयपुर :- वैसे तो डेंगू का मुख्य लक्षण बुखार को माना जाता है लेकिन हाल ही में एक रिसर्च के दौरान पता चला है कि बिना बुखार के भी डेंगू हो जाता है और यह डेंगू शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है तो इसको बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि यह पूरे शरीर में अपने वायरस को फैलाकर शरीर को अंदर से तोड़ सकता है और शरीर में फैले इसके वायरस काफी खतरनाक होते हैं इसलिए ऐसे ही आपको डेंगू के लक्षण दिखने लगे आप तुरंत जाकर डॉक्टर से सलाह लें और इसका इलाज कराएं.

थकावट :- डेंगू का पता थकावट से भी चल सकता है अगर व्यक्ति को हर थोड़ी देर में ज्यादा थकान हो रही है तो वह डेंगू से निर्मित है क्योंकि आम व्यक्ति को कम से कम 2 घंटे तक लगातार काम करने के बाद ही थकावट का एहसास होता है लेकिन कई बार ऐसा होता है. कि वह जल्दी थक जाता है. या तो उसमें वह कुदरती है या फिर वह डेंगू के लक्षण है. जिससे वह परिपूर्ण नहीं रहता इसलिए जैसे ही आपको आपके शरीर में थकावट महसूस होने लगे तो आप तुरंत डॉक्टर के पास जाकर इस चीज का इलाज कराएं और पता करें कि आपको क्या बीमारी है.

कई व्यक्ति जिन्हें शुगर डायबिटीज और भी कई ऐसी बीमारियां हैं उन पर इस डेंगू का काफी ज्यादा खतरा मंडराता है क्योंकि यह बीमारी ऐसे ही लोगों को पकड़ती है. जिन्हें ऐसी कई बीमारियां हो जो इन से पहले ही लड़ रहे हो इसलिए इस बीमारी को बचने के लिए डायबिटीज और बुखार से पीड़ित लोगों की ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा करनी पड़ती है. क्योंकि यह बीमारी अगर एक बार इस पीड़ित बीमारी के लोगों को लग जाती है ताे या तो इसमें उसकी जान जाती है या फिर वह बहुत मुश्किल से ठीक हो पाता है.

सांस फूलना :- डेंगू का यह भी एक बहुत बड़ा कारण है अगर किसी व्यक्ति की जल्दी ही किसी काम के दौरान सांसे फूलने लगती है तो उसे तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में जाकर अपना चेकअप कराना चाहिए जिससे वह जल्दी से जल्दी ठीक हो जाए. क्योंकि जब किसी व्यक्ति की जल्दी ही सांसे फूलने लगती है तो वह किसी ना किसी बीमारी का शिकार होता है यहां तक कि डेंगू का.

Check Also

These Miraculous Benefits Of Turmeric Are Hardly Known To You

हल्दी के ये चमत्कारी फायदे शायद ही आप जानते होंगे

हल्दी एक भारतीय औषधीय पौधा है जिसका हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है जिसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *