Breaking News
Home / लाइफस्टाइल / इन 5 घरेलु उपायों को अपनाकर तेजी से वजन घटाएं

इन 5 घरेलु उपायों को अपनाकर तेजी से वजन घटाएं

Lose weight faster by adopting these 5 home remedies
Lose weight faster by adopting these 5 home remedies

मोटापा ना केवल आपकी पर्सनैलिटी को खराब करता है परंतु अनेकों प्रकार की बीमारियों को भी निमंत्रण देता है। पाचन तंत्र के ठीक से काम ना करने पर वजन ज्यादा होना या कम होने की परेशानियां होती है। सही तरीके से यह सही समय पर खाना ना खाने की वजह से और खाने से जुड़ी बुरी आदतों की वजह से मोटापा जैसी परेशानियां होती है। अगर आपको अपने कमर और पेट के मोटापे को दूर करना है तो सबसे पहले अपने लाइफ स्टाइल में बदलाव लाएं। अपनी दिनचर्या में योगा और एक्सरसाइज को शामिल करें और अपने डाइट में हेल्दी फूड को शामिल करें। इन उपायों के साथ आप कुछ घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं जिससे आपका वजन कम हो।

कुछ लोगों का मानना है कि डाइटिंग करने से या कम खाना खाने से वजन कम होता है परंतु इसकी जगह सही तरीके से खाना खाने से आपका वजन कम हो जाएगा। खाने को हमेशा चबा चबा कर खाएं जिससे आपका पाचन सही होगा और शरीर में वसा का जमाव भी कम होगा। कुछ लोग जल्दी जल्दी में खाना खाते हैं जिससे खाने का ढंग से पाचन नहीं हो पाता और शरीर में टॉक्सिंस की मात्रा बढ़ती है। जिसके वजह से हम बीमार हो जाते हैं और मोटापा जैसी बीमारी के शिकार हो जाते हैं।
आइए इस लेख के जरिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं जिनको एक्सरसाइज और सही लाइफस्टाइल के साथ अपनाकर आप अपना वजन कम कर सकते हैं।

पानी:- अक्सर हमारी आदत होती है कि हम पानी को जल्दी जल्दी गटागट पी लेते हैं। पानी को हमेशा घूट घूट कर कर पीना चाहिए जिससे हमारे मुंह में बनने वाली लार हमारे पेट में जाती है और एसिड को न्यूट्रलाइज करती है। इससे हमारी पाचन क्रिया सुधरती है और मोटापा कम करने में मददगार होती है।

  • हमें दिन में कम से कम 2 से 3 लीटर पानी पीना चाहिए।
  • फ्रिज का पानी नहीं पीना चाहिए।
  • सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीना चाहिए।

भोजन करने से आधे घंटा पहले पानी पीना चाहिए और भोजन करने के बाद आधे घंटे तक पानी नहीं पीना चाहिए।

नींबू:- नींबू को गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से मोटापा कम करने में फायदा मिलेगा। नींबू की चाय पीना भी मोटापा कम करने का बेहतरीन उपाय है।

अजवाइन का पानी:- पेट की चर्बी को कम करने में अजवाइन काफी असरदार साबित होती है। 25 से 50 ग्राम अजवाइन को रात में पानी में भिगोकर रखें और सुबह छानकर खाली पेट पिएं।

शहद:- शहद को गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से वसा कम होता है जिससे मोटापा भी कम होता है।

ग्रीन टी:- ग्रीन टी वजन कम करने का कारगर उपाय है। दिन में कम से कम 2 से 3 कप ग्रीन टी पीने से वजन कम होता है। ग्रीन टी को रात में सोने से आधे घंटा पहले पीना चाहिए जिससे वजन कम होगा।

इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप अपने वजन को कम कर सकते हैं।

आशा है यह लेख आपको पसंद आया।
धन्यवाद

Check Also

These Miraculous Benefits Of Turmeric Are Hardly Known To You

हल्दी के ये चमत्कारी फायदे शायद ही आप जानते होंगे

हल्दी एक भारतीय औषधीय पौधा है जिसका हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है जिसे …