Breaking News
Home / बिज़नेस / जनता का कहना SBI बैंक की है सबसे खराब सर्विस

जनता का कहना SBI बैंक की है सबसे खराब सर्विस

People say SBI's worst service to the bank
People say SBI's worst service to the bank

नई दिल्ली :- आप सभी ने SBI बैंक का नाम तो सुना होगा इसका पूरा नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है यह बैंक बहुत ही प्रचलित बैंक है इसकी शाखाएं पूरे देश में हर जगह फैली हुई है इस बैंक की यह खासियत है कि यह हर जगह उपलब्ध है और इसकी हर छोटी से छोटी जगह शाखाएं इस बैंक में कभी भी लेनदेन कर सकते हैं और इसमें आपको अतिरिक्त सुविधाएं में मिलती है.

लोगों के सुझाव :-

हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार हमें पता चला है कि लोगों ने SBI को खराब बताया गया है जब हमने उनसे पूछा कि ऐसा क्यों तो उन्होंने बताया कि SBI अब पहले जैसी सर्विसेज नहीं देता है और वह अपने काम करने में भी कमी दिखा रहा है जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

SBI बैंक की दिक्कतें :-

लोगों ने बताया कि SBI बैंक पहले तो बहुत अच्छा बैंक था लेकिन अब बेहद खराब हो गया क्योंकि जब से SBI बैंक की एटीएम मशीनें लगाई गई है वह रेगुलर काम नहीं कर रही है कभी उसमें मनी प्रॉब्लम रहती है तो कभी उसमें सिस्टम प्रॉब्लम रहती है इसके कारण जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

SBI बैंक ने हाल ही में अपनी पैसे डालने वाली मशीनें भी लगाई लेकिन उन मशीनों का जनता को कोई भी फायदा नहीं मिल रहा है क्योंकि जनता जब भी उसमें पैसे डालने जाती है या तो मशीन खराब बताते हैं या मशीन में सर्वर एरर आती रहती है जिसके कारण लोग काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.

यह दिक्कत है इस बैंक की मशीनों में अभी से ही नहीं बल्कि काफी समय से है जब बैंकों को इसके बारे में बताया गया तो बैंक वालों ने कहा कि यह अपने आप ठीक हो जाएगी और वापस से कार्य करने लगेगी लेकिन जहां एक तरफ और बैंक की सुविधा है वहीं SBI की सुविधा को लोग नकार रहे हैं.

यह मशीन चलती कम है और रुकती ज्यादा है लोगों का कहना है कि यह मशीन महीने में सिर्फ 2 दिन चलती है और 28 दिन खराब रहती है जिसके कारण लोगों को ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है जिससे वह दूसरे बैंकों में अपना खाता खुलाने जा रहे हैं.

SBI बैंक को सुझाव:-

लोगों ने कहा कि SBI बैंक को जल्दी से जल्दी अपनी यह मशीनें बदलनी चाहिए और इनकी जगह नहीं मशीनी आनी चाहिए क्योंकि यह मशीन में रेगुलर कार्य नहीं करती है और हर जगह SBI को पैसे डालने वाली मशीन है ज्यादा लगानी चाहिए.

जनता का कहना है अगर SBI ने जल्दी से जल्दी इस बात पर गौर नहीं किया तो वह SBI से अपना खाता बंद कराकर किसी और शाखा में खुलेंगे जिससे SBI को भी काफी दिक्कतें होंगी.

Check Also

What is google question hub, go in hindi

क्या है Google Question hub, जाने हिंदी में

आप सभी लोग गूगल तो जानते ही होंगे गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *