Breaking News
Home / बिज़नेस / माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर पॉल ऐलन की अचानक मौत का क्या है राज

माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर पॉल ऐलन की अचानक मौत का क्या है राज

What is the secret of the sudden death of Microsoft co-founder Paul Allen?
What is the secret of the sudden death of Microsoft co-founder Paul Allen?

मुंबई :- आज हुई मौत से पूरा भारत मायूस हो उठा है जी हा माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल ऐलन का आज निधन हो गया है. पॉल ऐलन 65 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने अपने दोस्त सबसे अच्छे दोस्त बिल गेट्स के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी मार्केट में उतारा था. साल 2010 में उन्हें 12.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ पुरे विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया गया था.

ऐलन और गेट्स ने 1975 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की स्थापना की थी और इसके लिए दोनों ने मिलकर कई सराहनीय कार्य किए. उन्होंने एलन ने माइक्रोसॉफ्ट के लिए उस समय सिएटल कंप्यूटर प्रोडक्ट्स में कार्यरत टिम पैटर्सन के Quick and Dirty ऑपरेटिंग सिस्टम (Q-Dos) को खरीदने का नेतृत्व किया.

हमारे सूत्रों के अनुसार  पता चला है की 1983 में ऐलन को कैंसर की बीमारी ने घेर लिया और इसका इलाज भी किया गया. पॉल ऐलन के कई चैरिटेबल ट्रस्ट चलते हैं. ऐलन ने बेघर लोगों और अडवांस साइंटिफिक रिसर्च जैसे क्षेत्र में पिछले कुछ सालो के दौरान करीब 2.5 अरब डॉलर से ज्यादा की सहायता राशि दी है. और उन सभी लोगो की मदद की.

Check Also

What is google question hub, go in hindi

क्या है Google Question hub, जाने हिंदी में

आप सभी लोग गूगल तो जानते ही होंगे गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *