Breaking News
Home / टेक्नोलॉजी / क्या है फेसबुक, किसने किया इसका निर्माण

क्या है फेसबुक, किसने किया इसका निर्माण

क्या है फेसबुक, किसने किया इसका निर्माण
क्या है फेसबुक, किसने किया इसका निर्माण

मुंबई :- फेसबुक एक इंटरनेट पर स्थित निशुल्क सोशल नेटवर्किंग साइट है इसका निर्माण 4 फरवरी 2004 को किया गया इसके संस्थापक मार्क जकरबर्ग हैं यह एक ऑनलाइन बातचीत करने की वेबसाइट है. इसमें आप अपने मित्रों फैमिली मेंबर वह कई ऐसे लोगों से बात कर सकते हैं जिन्हें आप जानते भी नहीं हैं. और उन्हें दोस्त भी बना सकते हैं यह नेटवर्क बहुत बड़ा नेटवर्क है यह पूरी दुनिया में फैला हुआ है फेसबुक के उपयोगकर्ता करीब 30 करोड़ से भी ज्यादा है. और इसमें हर प्रकार के पीछे उपलब्ध है फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कई लोगों को बहुत बड़ी सेवाएं भी उपलब्ध कराता है यह नेटवर्किंग साइट में सबसे ऊपर आता है.

फेसबुक से आप किसी को भी आपस में वीडियो कॉल करके भी देख सकते हैं किसी को भी किसी भी देश में मैसेज भेज सकते हैं और फेसबुक का प्लेटफार्म बहुत बड़ा है यह फेसबुक आपके मोबाइल फोन लैपटॉप कंप्यूटर सभी जगह चल सकती है इसमें आप अपनी कंपनी का भी डाटा शेयर कर सकते हैं या और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इसके संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने कहा था कि यह एक ऐसी सोशल साइट बनेगी जिससे लोगों को बात करने में बहुत आसानी होगी और वह आसानी से एक दूसरे को देख कर बात कर पाएंगे यह इंटरनेट के द्वारा चलाई जाती है इसको चलाने के लिए इंटरनेट का होना जरूरी है संस्थापक मार्क जकरबर्ग बहुत ही बड़े संस्थापक हैं इन्होंने एक भव्य का निर्माण किया इसके साथ ही इनके कई सारे फ्रेंड एडुआर्डो सवेरिन डस्टिन मास्को भी शामिल थे इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया आयरलैंड यूरोप अफ्रीका और भी कई अंतरराष्ट्रीय देशों में है.

कैसे करे उपयोग हम आपको बताते हैं कि फेसबुक को आप कैसे उपयोग में करते हैं इसका उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जो एकदम फ्री होता है. और फिर इसके बाद में एक पेज बनता है जो आपका अपना होता है और उसमें जो आईडी और पासवर्ड होते हैं वह आपके लॉगइन डिटेल होते हैं यह पेज आपको हर जगह दिखाई देता है और हर किसी को दिखाई देता है इस फेसबुक के जरिए आप किसी भी देश में बात कर सकते हैं एक दूसरे को मैसेज भेज सकते हैं और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं.

हाल ही में खबर मिली थी की फेसबुक से कई लोगों का डाटा साइबर सिक्योरिटी के होते हुए भी डाटा लीक हो रहा है इसके लिए भाग जगह पर पर एक कमेटी बिठाई गई और उसके बारे में जानकारी दी गई मार्क जकरबर्ग का कहना था कि इसमें उनका कोई दोष नहीं है. यह छोटा सा प्रॉब्लम है जिससे जल्दी ठीक कर दिया जाएगा और अब यह प्रॉब्लम ठीक हो चुका है. इससे चलते लोगों ने वापस से फेसबुक पर भरोसा करना स्टार्ट कर दिया है और और भी ज्यादा यूजर्स फेसबुक को यूज करने लग गए हैं फेसबुक आज के समय का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है फेसबुक पर आज कई लाखों लोग काम कर रहे हैं और फेसबुक पर कई कंपनियां भी जुड़ी हुई है.

जब कंपनियों को अपनी सोशल मार्केटिंग या और भी किसी चीज की मार्केटिंग करनी होती है तो वह सबसे पहला नाम फेसबुक ही लेते हैं क्योंकि दुनिया के सबसे ज्यादा लोग फेसबुक से जुड़े हुए हैं. और जल्दी से जल्दी इस पर अपना रिजल्ट प्राप्त करते हैं. और उन्हें काफी अच्छा इसका फायदा मिलता है यह सोशल साइट अधिकतर बिजनेसमैन लोगों के लिए और यू सोशल नेटवर्किंग का काम करते हैं. उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई है.

Check Also

Jio gave a big blow to The Diwali Offer "Now all calls will take on double the money." ", know why

Jio ने दिया Diwali Offer पर बड़ा झटका “अब सभी कॉल्स पर लगेगा दुगना पैसा”, जाने क्यों

रिलायंस जिओ दुनिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम नेटवर्क आज जिओ ने एक बहुत बड़ी घोषणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *